उत्तर प्रदेश के चुनाव में बहुत अधिक समय नहीं बाकी है. ऐसे में यहां पर मौजूद सभी राजनीतिक पार्टियां पूरा दमखम दिखने में जुटी हुई हैं. इसी बीच 'लल्लनटॉप' ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से खास बातचीत की. इस बातचीत में 'लल्लनटॉप' के एडिटर सौरभ द्विवेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री से सूबे की राजनीति से लेकर कई अन्य सवाल भी पूछे. जिसका जवाब अखिलेश ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिया. अखिलेश से इस दौरान अपर्णा यादव को लेकर भी सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने क्या कहा, जानिये...
क्या अपर्णा यादव ने अखिलेश से टिकट की मांग की थी? इस सवाल पर अखिलेश ने घुमावदार जवाब देते हुए कहा कि मैंने नेताजी से और पार्टी में तय किया था कि बहुत कम लोग परिवार के इस बार चुनाव लड़ेंगे. स्वाभाविक है कि जब परिवार के लोग नहीं लड़ रहे हैं, तो टिकट नहीं मिलना था.
हिटलर के जमाने में एक प्रोपेगेंडा मंत्री होता था...
वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में अखिलेश ने हिटलर के दौर की बात करते हुए कहा कि उस जमाने में एक प्रोपेगेंडा मंत्री होता था, लेकिन यहां तो पूरी सरकार प्रोपेगेंडा पर चल रही है. अखिलेश ने यूपी की बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि हम सबने इनके विज्ञापन देखे हैं. जब इन्हें विकास दिखाना था तो कोलकाता का फ्लाईओवर दिखा दिया. उसी विज्ञापन में अमेरिका के कारखाने दिखा दिए.
अखिलेश ने सूबे की बीजेपी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि जब जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास होना था, तो चीन के एयरपोर्ट की तस्वीर दिखा दी. तो इनके हर विज्ञापन झूठे हैं. पिछला आंकड़ा ये कहता है कि यूपी की विधानसभा में सबसे ज्यादा आपराधिक मुकदमे वाले किसी पार्टी के विधायक थे तो बीजेपी के थे.
डायल 100 पर क्या बोले अखिलेश?
वहीं उन्होंने यूपी में डायल 100 को लेकर भी बात की. अखिलेश ने कहा कि पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा स्ट्रक्चरल बदलाव कोई लेकर आया तो वो समाजवादी पार्टी की सरकार लेकर आई. डायल 100 अब डायल 112 है. इस कॉन्सेप्ट को लाने का काम समाजवादी पार्टी के लोगों ने किया.
अखिलेश ने कहा कि मैंने उस दौरान सीनियर अधिकारी, जो इन चीजों को और तकनीक को समय के हिसाब से समझते हैं, उन्हें न्यूयॉर्क भेजा. उनके साथ एक प्रोफेसर वेंकट को भेजा जो इस पूरी व्यवस्था को लाने की कोशिश कर रहे थे. न्यूयॉर्क की पुलिस कैसे काम करती है, उसका रिस्पांस सिस्टम क्या है, वहां ये लोग गए. उसके बाद ह्यूस्टन का कंट्रोल रूम देखा उन्होंने. फिर सिंगापुर की पुलिस के सिस्टम को देखा. उसके बाद यूपी पुलिस को डिजाइन करने का काम शुरू किया. ऐसे में अखिलेश ने यूपी सरकार पर डायल 100 को बर्बाद कर देने का आरोप भी लगाया.
इस ख़ास इंटरव्यू में अखिलेश ने पूरे जोश के साथ यूपी में समाजवादी सरकार बनाने का दावा कर दिया तो वहीं उन्होंने यह भी कहा कि असली बदलाव तो गुजरात में होने वाला है, जहां की जनता ने मन बना लिया है कि 'गांधी के हत्यारों' को उनका सबक सिखाया जाएगा.