हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने वाले वीरभद्र सिंह राज्य के नये मुख्यमंत्री होंगे.
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वीरभद्र सिंह को कांग्रेस विधायक दल का नेता नामित किया. इसके पहले पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनकी इस नियुक्ति को मंजूरी दे दी.
इससे पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नवनिर्वाचित 36 में से 34 विधायकों ने हिस्सा लिया. विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को विधायक दल का नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत कर दिया.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शामिल द्विवेदी ने चार घंटे तक चली बैठक के बाद यह घोषणा की. पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके सिंह पहली बार आठ अप्रैल 1983 को मुख्यमंत्री बने थे. मध्यावधि चुनाव के बाद वह पांच मार्च 1985 को फिर मुख्यमंत्री बने.