scorecardresearch
 

चेन्नई धमाकों के बाद बढ़ाई गई मोदी की सुरक्षा

चेन्नई में ट्रेन बम धमाकों के बाद बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सुरक्षा बढ़ाई गई. धमाकों के बाद गुरुवार को मोदी ने सीमांध्र में दो रैलियों को संबोधित किया था, इस दौरान अतिरिक्त जवान उनकी सुरक्षा में तैनात थे.

Advertisement
X
Narendra Modi
Narendra Modi

चेन्नई में ट्रेन बम धमाकों के बाद बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सुरक्षा बढ़ाई गई. धमाकों के बाद गुरुवार को मोदी ने सीमांध्र में दो रैलियों को संबोधित किया था, इस दौरान अतिरिक्त जवान उनकी सुरक्षा में तैनात थे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'मोदी आतंकियों की हिट लिस्ट में हैं. इसलिए चेन्नई में हुए धमाकों को देखते हुए उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई. इलाके में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. कुछ इलाकों की घेराबंदी भी की गई.'

गौरतलब है कि धमाकों के बाद बीजेपी की ओर से भी मोदी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी. नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां पांच रैलियां की. ये रैलियां चित्तूर जिले के मदनपल्ले, नेल्लोर, गुंटूर, वेस्ट गोदावरी जिले के भीमावरम और विशाखापत्तनम में हुईं. देर शाम वह गुजरात के गांधीनगर के लिए रवाना हो गए. सीमांध्र में 7 मई को वोटिंग होनी है.

Advertisement
Advertisement