गुजरात में कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला शनिवार को मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने कहा कि गुजरात की राजनीति के सोशल इंजीनियर माने जाने वाले वाघेला के कल कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है. अभी दो हफ्ते पहले ही उनके बेटे महेंद्रसिंह वाघेला कांग्रेस में शामिल हुए हैं. दो बार कांग्रेस विधायक रहने वाले महेंद्रसिंह वाघेला 5 साल बाद कांग्रेस में शामिल हुए.
शंकरसिंह वाघेला गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में वह कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. वाघेला उस समय कपड़ा मंत्री थे. वाघेला विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं. कांग्रेस छोड़ने के बाद वाघेला ने अपनी पार्टी भी बनाई.
वाघेला ने बनाई थी अपनी पार्टी
हाल ही में वाघेला ने प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी नाम से नई पार्टी का बनाई थी. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने कहा कि शंकरसिंह वाघेला वापस कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे और पहले भी उनसे बातचीत हो रही थी. इसको लेकर कांग्रेस ने भी दिलचस्पी दिखाई. करीब दो हफ्ते पहले ही वाघेला के बेटे महेंद्रसिंह वाघेला कांग्रेस में शामिल हुए थे और अब तय हो गया कि वाघेला की कांग्रेस में वापसी होगी.
खड़गे की मौजूदगी में होंगे शामिल
कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने कहा कि बातचीत खत्म हो गई है और यह तय है कि शंकरसिंह वाघेला शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे. वाघेला के कांग्रेस में वापस आने से गुजरात में पार्टी को काफी मदद मिलेगी. वह गुजरात की राजनीति, जातीय समीकरण और प्रदेश के लोगों का मिजाज अच्छी तरह जानते हैं.