scorecardresearch
 

टिकट बेचने का आरोप लगाने वाले BJP विधायक ने दी नार्को टेस्ट की चुनौती

बिहार बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर पैसों का खेल उजागर करने वाले विधायक विक्रम सिंह ने एक बार फिर अपना दावा दोहराया है. पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए विधायक विक्रम कुंवर ने कहा कि बीजेपी ने शहाबुद्दीन के शूटर को 2 करोड़ रुपये में टिकट बेच दिया.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक विक्रम कुंवर
बीजेपी विधायक विक्रम कुंवर

बिहार बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर पैसों का खेल उजागर करने वाले विधायक विक्रम सिंह ने एक बार फिर अपना दावा दोहराया है. पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए विधायक विक्रम कुंवर ने कहा कि बीजेपी ने शहाबुद्दीन के शूटर को 2 करोड़ रुपये में टिकट बेच दिया.

'आज तक' से बातचीत में उन्होंने कहा, 'बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बिहार आए हैं, मुझे भी उनसे मिलने का संदेश आया था. मैं उनसे मिलने की कोशिश करूंगा. मैं उनसे पूछूंगा कि मेरी गलती बताएं. अगर गलत हूं तो सूली पर चढ़ा दें.'

विधायक ने दी नार्को टेस्ट की चुनौती
बीजेपी विधायक ने कहा कि जिस मनोज सिंह को टिकट मिला वो आज भी शहाबुद्दीन के साथ प्रतापपुर गोलीकांड में अभियुक्त है. उन्होंने नार्को टेस्ट की चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी के बड़े नेता को टिकट की एवज में दो करोड़ रुपये दिए गए हैं.

बता दें कि आरा से बीजेपी सांसद आरके सिंह ने भी पार्टी पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया है. पूर्व गृह सचिव और सांसद आरके सिंह ने भी कहा था कि बिहार में पैसे लेकर अपराधियों को टिकट दिए जा रहे हैं. उन्होंने इस पर नाराजगी भी जताई थी. उन्होंने भी विधायक कुंवर के आरोपों का समर्थन किया है.

Advertisement
Advertisement