scorecardresearch
 

बिहार चुनावः वोटरों को टीवी, लैपटॉप के वादे पर सुशील मोदी के खिलाफ FIR

बिहार विधानसभा चुनाव में 12 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले बीजेपी के चुनावी अभियान को झटका लगा है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
X

बिहार विधानसभा चुनाव में 12 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले बीजेपी के चुनावी अभियान को झटका लगा है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

नके खिलाफ शिकायत की गई है कि उन्होंने वोटरों को लुभाने के लिए साड़ी, टीवी और लैपटॉप देने का वादा किया है. मामला कैमूर जिले के भाबुआ शहर का है. पटना से 150 किलोमीटर दूर इस शहर में सुशील मोदी ने चुनावी अभियान में लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की.

मोदी ने FIR को बताया हास्यास्पद
सुशील मोदी ने इस एफआईआर को हास्यास्पद बताया. कहा कि चुनाव आयोग को देखना चाहिए कि राजनेताओं के खिलाफ इस तरह की हास्यास्पद एफआईआर दर्ज न हों. उन्होंने अपने वादे का भी बचाव किया. बोले- दलित बस्तियों में टीवी, लैपटॉप, साड़ियां और गांवों में बिजली पहुंचाने का वादा करना आचार संहिता का उल्लंघन कैसे हो गया.

Advertisement
Advertisement