बिहार बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह को शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. गिरिराज सिंह के खिलाफ बोकारो की निचली अदालत से जारी गिरफ्तारी के वारंट को सुनवाई के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है.
दरअसल, बोकारो में एक चुनावी सभा के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करने के कारण उनके विरुद्ध बोकारो की SDJM की अदालत मे शिकायत दाखिल की गई थी. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 23 अप्रैल को उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था.
इसके खिलाफ गिरिराज सिंह ने पहले बोकारो की कोर्ट मे जमानत क़ी अर्जी लगाई थी जो खारिज हो गई थी. तब उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.