scorecardresearch
 

EC ने गिरिराज सिंह के बिहार-झारखंड में चुनाव प्रचार करने पर लगाई रोक, हो सकती है गिरफ्तारी

चुनाव आयोग ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के नेता गिरिराज सिंह को उनके विवादास्पद बयान के लिए नोटिस जारी किया और बिहार-झारखंड में उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी.

Advertisement
X
गिरिराज सिंह की फाइल फोटो
गिरिराज सिंह की फाइल फोटो

चुनाव आयोग ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के नेता गिरिराज सिंह को उनके विवादास्पद बयान के लिए नोटिस जारी किया और बिहार-झारखंड में उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी. झारखंड के देवघर में एक सभा में गिरिराज ने कहा था कि नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले 'पाकिस्तान समर्थक' हैं और ऐसे सभी लोगों को पाकिस्तान भेजा जाएगा.

गिरिराज के भाषण को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए आयोग ने उन्हें 24 अप्रैल तक अपना पक्ष रखने का समय दिया है. नोटिस में कहा गया है, 'आयोग का प्रथम दृष्टया मानना है कि इस तरह का बयान देकर आपने आदर्श चुनाव आचार संहिता के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन किया है. अब आयोग आपको अपने उस बयान पर अपना पक्ष रखने के लिए 24 अप्रैल को शाम 5 बजे तक का समय देता है.' आयोग ने सोमवार को पटना जिला प्रशासन को गिरिराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था.


जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं गिरिराज

गिरिराज सिंह को उनके विवादास्पद बयान के लिए जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है. यह संकेत चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने मंगलवार को दिया. गिरिराज ने कहा था कि भाजपा नेता नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान भेज दिया जाएगा.

Advertisement

बिहार के अतिरिक्त मुख्य निर्वाची अधिकारी आर. लक्ष्मण ने संवाददाताओं से कहा कि झारखंड पुलिस ने बिहार सरकार से गिरिराज सिंह को गिरफ्तार करने में मदद मांगी है. गिरिराज के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका है. झारखंड के देवघर के एक थाने में रविवार को गिरिराज के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.

लक्ष्मण ने कहा, 'झारखंड के मुख्य निर्वाची अधिकारी ने बिहार के मुख्य निर्वाची अधिकारी से सिंह की गिरफ्तारी में मदद करने की मांग की है.' उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के गृह विभाग को इस मामले को देखने के लिए कहा गया है. आयोग के निर्देश पर गिरिराज सिंह के खिलाफ सोमवार को पटना में भी मामला दर्ज किया गया. आयोग ने पटना जिला प्रशासन को निर्देश दिया था. लक्ष्मण ने कहा कि गिरिराज का बयान आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है.

Advertisement
Advertisement