scorecardresearch
 

AIADMK ने तमिलनाडु में 7 और पुडुच्चेरी में 3 उम्मीदवारों को बदला

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके प्रमुख जे. जयललिता ने बुधवार को अपनी पार्टी अन्नाद्रमुक के तमिलनाडु में सात और पुडुच्चेरी में तीन उम्मीदवारों को बदल दिया.

Advertisement
X
AIADMK प्रमुख जे. जयललिता
AIADMK प्रमुख जे. जयललिता

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके प्रमुख जे. जयललिता ने बुधवार को अपनी पार्टी अन्नाद्रमुक के तमिलनाडु में सात और पुडुच्चेरी में तीन उम्मीदवारों को बदल दिया.

तमिलनाडु में 7 सीटों पर कैंडिडेट बदले
तमिलनाडु में पुराने की जगह जिन सात लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है उनमें बी. सत्यनारायणन, एस. सेम्मालई, एन. मुरुगुमरान, एस.पोनराज, ओ. एस. मनियन, एस. कामराज और ए. नानजिल मुरुगेसन शामिल हैं.

पुडुच्चेरी में तीन उम्मीदवार बदले
पुडुच्चेरी में जिन तीन लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है उनमें एम. शंकर, जी.मुरुगएन और के.ए.यू. असना शामिल हैं.

पुडुच्चेरी में 30 सीटों पर लड़ेगी AIADMK
जयललिता नेता ने गत सोमवार को मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु में 234 सीटों में 227 और पुडुच्चेरी में 30 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी.

इनपुट..IANS.

Advertisement
Advertisement