scorecardresearch
 

'गहलोत जी, कोनी मिलै वोट जी...' राजस्थान के देवगढ़ में चुनावी जनसभा कर कांग्रेस पर बरसे PM मोदी

राजस्थान के राजसमंद देवगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री खुद मानते थे कि वो 100 रुपए दिल्ली से भेजते हैं तो गरीबों तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं. आपके हक के पैसे कांग्रेस 85 पैसे लूट लेती थी, उनके नेताओं के बंगले बड़े होते गए, लेकिन आपकी गरीबी बढ़ती गई.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करते हुए.
नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करते हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के राजसमंद देवगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के इस चुनाव में हमारी माताओं, बहनों और बेटियों ने जिस प्रकार से भाजपा का झंडा उठा लिया है, वो काबिले-तारीफ है. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में हर तरफ से एक ही बात सुनाई देती है-गहलोत जी, कोनी मिलै वोट जी.

गहलोत सरकार को महिला विरोधी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'राजस्थान ने आज तक इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार नहीं देखी है. इसलिए राजस्थान के जन-जन ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है. इसलिए कल मैं डंके की चोट पर कहा है कि राजस्थान में अब कभी भी गहलोत सरकार की वापसी नहीं होगी.'

कांग्रेस ने हमारी योजनाओं पर लगाए ताले

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "5 साल पहले जब यहां कांग्रेस की सरकार बनी थी तो उसने भाजपा सरकार की सारी अच्छी योजनाओं पर ताला लगा दिया था. 3 दिसंबर को जो भाजपा सरकार यहां बनेगी वो कांग्रेस जैसा जन विरोधी काम नहीं करेगी... कोई भी सरकार रही हो अगर उसने सच्चे अर्थ में जनकल्याण का काम किया है और उसमें कोई अच्छी बात है, देश के काम की बात है तो मोदी उसे आगे बढ़ाने के पक्ष में रहता है. बैर वृत्ति से काम नहीं करता है. इसलिए राजस्थान में भी जो भी अच्छा होगा उसे आगे बढ़ाया जाएगा ये मेरा आपको भरोसा है."

Advertisement

कांग्रेस ने देश को लूटा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आजादी के बाद जो देश का सबसे बड़ा घोटाला हुआ, वो भी हमारे देश के वीर जवानों के लिए जो खरीद करनी थी, उनमें भी इन्होंने घोटाला कर दिया. बोफोर्स घोटाले को देश कभी नहीं भूल सकता. कांग्रेस ने सबमरीन में घोटाला किया, हेलिकॉप्टर में घोटाला किया.जल हो, नभ हो, थल हो...कांग्रेस का पंजा एक ही काम करता है सिर्फ लूटो.' वन रैंक, वन पेंशन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने फौजियों को सिर्फ धोखा दिया. 'वन रैंक वन पेंशन' को लटकाए रखा, लेकिन ये भाजपा सरकार है जिसने आपसे 'वन रैंक वन पेंशन' की गारंटी दी थी और वो गारंटी पूरी कर दी.

कार्यकर्ताओं के खून पसीने से बनी है बीजेपी

कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'बहुत ऐसे लोग हैं, जो भाजपा की ताकत को जानते ही नहीं हैं, उनको लगता है कि मोदी को गाली दे दोगे तो उनकी गाड़ी चल जाएगी. लेकिन उनको पता नहीं है कि ये ऐसी पार्टी है जिसे कार्यकर्ताओं ने अपने खून-पसीने से बनाया है. ये पार्टी ऐसी है, जिसमें चार-चार पीढ़ियां खप गई हैं और एक ही सपना लेकर के...भारत माता की जय. मेरा सौभाग्य है कि आज चुनाव अभियान की आखिरी सभा यहां देवगढ़ में हो रही है. आज देवोत्थान एकादशी भी है, आज तुलसी विवाह का पर्व है, आज श्री खाटू श्याम जी की जन्मोत्सव का पावन पर्व है. मैं देश के लोगों को, राजस्थान के लोगों को, 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement