scorecardresearch
 
Advertisement

अवैध रेत खनन से चन्नी पर 'मी टू' तक, देखें अमरिंदर सिंह से खास बातचीत

अवैध रेत खनन से चन्नी पर 'मी टू' तक, देखें अमरिंदर सिंह से खास बातचीत

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा से गठबंधन के बाद शनिवार को आज तक से बात की. इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मेरे कार्यकाल में भी अवैध रेत खनन का मामला सामने आया था. मैं सतलुज के ऊपर से अपने प्लेन से जा रहा था, नीचे रेत खनन चल रहा था. मैंने जांच करवाई थी. रेत का मसला मुझसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूछा था. उन्होंने मुझसे पूछा था कि आप इसे रोकने के लिए क्या करने वाले हैं. तब मैंने उनसे पूछा था कि आप बता दीजिए क्या एक्शन लेना है. क्योंकि ये शुरू होगा तो नीचे से ऊपर तक जाएगा. देखें

Captain Amarinder Singh has made an explosive claim that the Enforcement Directorate seizure from Channi's kin was a follow-up on the case that the agency had registered after he (as CM) had ordered an inquiry while he was heading the government.

Advertisement
Advertisement