Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस भी सीएम चेहरे को लेकर अंदरखाने मंथन कर रही है. पंजाब में कांग्रेस के बीच सीएम चेहरे को लेकर मचे घमासान में नया ट्विस्ट आ गया है. राहुल गांधी के करीबी निखिल अल्वा ने इसके लिए ट्विटर पर एक पोल शुरू किया है. जिसमें पूछा गया है कि पंजाब में कांग्रेस का सीएम फेस कौन होना चाहिए? इसमें मौजूदा सीएम चरणजीत चन्नी के साथ पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू, कैंपेन कमेटी चेयरमैन सुनील जाखड़ का नाम शामिल है, चौथा ऑप्शन सीएम चेहरे की जरूरत न होने का है.
Nikhil Alva, close to Rahul Gandhi, has started a poll on Twitter. In which it has been asked who should be the CM face of Congress in Punjab? Watch Video to know more.