Punjab Vidhan Sabha Election Result 2022: पंजाब के पठानकोट जिले में सुजानपुर, भोआ और पठानकोट विधानसभा सीटें आती हैं. भोआ सीट आम आदमी पार्टी, सुजानपुर सीट कांग्रेस और पठानकोट बीजेपी ने जीती है. पठानकोट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा जीत गए हैं. उन्हें कांग्रेस के अमित विज को हराया है.
सुजानपुर विधानसभा सीट (Sujanpur assembly constituency) -
सुजानपुर सीट से कांग्रेस के नरेश पुरी ने बीजेपी के दिनेश कुमार बब्बू को 4636 वोटों से हारा दिया है. इस चुनाव में नरेश पुरी को 46916 वोट और दिनेश कुमार बब्बू को 42280 वोट मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के अमित सिंह मंटो हैं. मंटो को मात्र 29310 वोट मिले हैं.
भोआ विधानसभा सीट (Bhoa assembly constituency)-
यह विधानसभा क्षेत्र पंजाब का सीमावर्ती क्षेत्र है, एक तरफ जहां यह क्षेत्र पाकिस्तान की सीमा से लगता है. तो वहीं दूसरी तरफ यह क्षेत्र जम्मू एंड कश्मीर से भी लगा हुआ है. यहां से आम आदमी पार्टी के लाल चंद ने कांग्रेस के जोगिंदर पाल को मात्र 1204 वोट से हराया है. इस चुनाव में लाल चंद को 50339 और जोगिंदर पाल को 49135 वोट मिले हैं.
पठानकोट विधानसभा सीट (Pathankot assembly constituency) -
पठानकोट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा जीत गए हैं. अश्विनी को 42787 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अमित विज हैं. उन्हें 35159 वोट मिले हैं. इस सीट पर भी 2007 से लेकर 2017 तक बीजेपी का कब्जा रहा. लेकिन 2017 में कांग्रेस के अमित विज विधायक चुने गए थे. लेकिन अश्विनी शर्मा ने इस बार पठानकोट में बीजेपी की वापसी करा दी है.
ये भी पढ़ें -