Punjab Vidhan Sabha Election Result 2022: पंजाब के मानसा जिले में बुढलाडा, सरदुलगढ़ और मानसा विधानसभा सीटें आती हैं. यह की सभी सीटों में आप ने जीत दर्ज़ की है. आप के बुधराम बुढलाडा से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं.
सरदुलगढ़ विधानसभा सीट (Sardulgarh Vidhan Sabha)-
यहां से आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत सिंह बनावली ने कांग्रेस के बिक्रम सिंह को 41371 वोटों से हराया है. इस चुनाव में गुरप्रीत सिंह बनावली को 75817 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार को 34446 वोट मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर अकाली दल के दिलराज सिंह भंडारी रहे. उन्हें 31757 वोट मिले.
मानसा विधानसभा सीट (Mansa Vidhan Sabha)-
मानसा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला ने 63323 वोटों से जीत हासिल की है. डॉक्टर विजय सिंगला को 100023 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मात्र 36700 वोट मिले.
बुढलाडा विधानसभा सीट (Budhlada Vidhan Sabha)-
बुढलाडा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बुधराम दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. उन्होंने अकाली दल के निशांत सिंह को 51691 वोटों से हराया है. इस चुनाव में आप के उम्मीदवार को 88282 वोट मिले हैं. वहीं निशांत सिंह को 36591 वोट मिले हैं. 2017 में बुधराम को 52,265 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस की रंजीत कौर को 50,989 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें -