scorecardresearch
 

Ludhiana Election Results 2022: लुधियाना में 'झाड़ू' ने किया सूपड़ा साफ, 14 में से 13 सीटों पर AAP का कब्जा

Pubjab Election Results 2022, Ludhiana Results: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला है. राज्य की लुधियाना जिले की 14 विधानसभा सीटों से कुल 175 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे.

Advertisement
X
Punjab Vidhan Sabha Chunav Results 2022
Punjab Vidhan Sabha Chunav Results 2022

Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बहुमत से जीत दर्ज की है. पंजाब के लुधियाना जिले की 14 विधानसभा सीटों से कुल 175 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे. जिसमें 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है.

लुधियाना जिले की सभी विधानसभा सीटों का हाल

> आत्म नगर विधानसभा सीट
पंजाब के लुध‍ियाना ज‍िले और संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आत्‍म नगर व‍िधानसभा सीट (Atam Nagar Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी के कुलवंत सिंह सिद्धू ने जीत दर्ज की. उन्‍हें 44,601 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के कमलजीत सिंह करवाल 28,247 वोटों के साथ रहे. 2017 विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर लोक इंसाफ पार्टी से सिमरजीत सिंह (Simarjeet Singh) ने कांग्रेस के कमलजीत सिंह करवाल (Kamaljit Singh Karwal) को मात देकर जीत का परचम लहराया था.

> दाखा विधानसभा सीट
दाखा विधानसभा सीट (Dakha Assembly Seat) पंजाब की खास सीटों में मानी जाती है. इस सीट पर श‍िरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह ने कांग्रेस के कैप्‍टन संदीप सिंह को हराकर जीत दर्ज की है. इस सीट पर 2017 में आम आदमी पार्टी के हरव‍िंदर स‍िंह फुलका ने जीत दर्ज की थी. लेक‍िन उनके इस्‍तीफा देने के बाद खाली सीट पर 2019 में हुए उप-चुनाव में श‍िरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के मनप्रीत सिंह ने सीट पर जीत हासिल की थी.

Advertisement

> गिल विधानसभा सीट
ग‍िल व‍िधानसभा सीट (Gill Assembly Seat) पर इस बार का मुकाबला बेहद द‍िलचस्‍प रहा. इस सीट पर कुल 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाई लेकिन आम आदमी पार्टी के Jiwan Singh Sangowal ने जीत का परचम लहराया. AAP के जीवन सिंह ने  अकाली दल के दर्शन सिंह शिवालिक को 57644 वोटों से शिकस्त दी है. बता दें कि अकाली दल ने तीसरी बार दर्शन सिंह शिवालिक को चुनावी मैदान में उतारा था. जबक‍ि आम आदमी पार्टी ने जीवन सिंह संगोवाल पर फि‍र से भरोसा जताया था. बता दें कि 2017 में इस सीट पर कांग्रेस के ट‍िकट पर कुलदीप स‍िंह वैध (Kuldeep Singh Vaid) ने जीत दर्ज की थी. 

> जगराओं विधानसभा सीट
पंजाब की जगराओं  व‍िधानसभा सीट (Jagraon Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी की सरवजीत कौर मानुखे ने 51.95% मतों के साथ जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल के एस. आर. कलेर रहे. बता दें कि 2017 में भी सरवजीत कौर ने इस सीट से बाजी मारी थी. 

> खन्ना विधानसभा सीट
खन्ना विधानसभा सीट (Khanna Assembly Seat) फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के तरुणप्रीत सिंह सोंढ़ ने जीत दर्ज की. शिरोमणि अकाली दल की जसदीप कौर दूसरे नंबर पर रहीं. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव मे इस सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरकीरत सिंह कोटली दूसरी बार विधायक चुने गए थे. 

Advertisement

> लुधियाना सेंट्रल विधानसभा सीट
लुधियाना सेंट्रल (Ludhiana Central Assembly) पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से एक है. यह सीट लुधियाना जिले के अंतर्गत आती है. इस सीट पर भाजपा और आम आदमी पार्टी में आमने-सामने का मुकाबला हुआ. जिसमें AAP प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार विधायक चुने गए थे. 

> लुधियाना ईस्ट विधानसभा सीट
लुधियाना ईस्ट विधानसभा सीट (Ludhiana East Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी के दलजीत सिंह ग्रेवाल ने 68,682 मतों के साथ जीत दर्ज की है. कांग्रेस के संजीव तलवार 32,750 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. 1977 से 2017 तक के चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर 5 बार जीत दर्ज की थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्‍याशी संजीव तलवार विधायक चुने गए थे. 

> लुधियाना नॉर्थ विधानसभा सीट
लुधियाना नॉर्थ विधानसभा सीट (Ludhiana East Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी के मदन लाल बग्गा ने भारतीय जनता पार्टी के परवीन बंसल को 15282 वोटों से शिकस्त दी है. इतिहास की बात करें तो यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर 1977 से 2017 तक के चुनावों में कांग्रेस सात बार जीत का परचम लहरा चुकी है. 2017 के चुनाव में कांग्रेस के राकेश पांडे ने भाजपा के परवीन बंसल को हराकर दूसरी बार सीट जीती थी और पांचवीं बार सीट से व‍िधायक चुने गए थे.

Advertisement

> लुधियाना साउथ विधानसभा सीट
पंजाब की लुधियाना साउथ विधानसभा सीट (Ludhiana South Assembly Seat) लुधियाना संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अहम सीटों में से एक है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की लड़ाई हुई, जिसमें AAP प्रत्याशी राजेंद्र पाल कौर ने BJP के सतेंद्र सिंह को 26138 वोटों से हराया है. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में लोक इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार बलविंदर सिंह बैंस विधायक चुने गए थे. 

> लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट
पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट (Ludhiana West Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी के GURPREET BASSI GOGI ने 7512 वोटों से जीत हासिल की है, उन्होंने अपने निकटतक प्रतिद्वंदी कांग्रेस के भारत भूषण आशू को मात दी है. बता दें कि लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट से इस बार 8 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे और इस सीट पर कुल 63.73 फीसदी मतदान हुआ था. साल 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में इस सीट पर INC के भारत भूषण आशू ने जीत दर्ज की थी, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी AAP प्रत्याशी को हराया था.

> पायल विधानसभा सीट
पंजाब की पायल विधानसभा सीट (Payal Assembly Seat) लुधियाना जिले के अंतर्गत आती है, जो फतेहगढ़ साहिब संसदीय क्षेत्र में है. इस सीट से आम आदमी पार्टी के मनविंदर सिंह ने जीत दर्ज की. उन्‍हें 63,633 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के लखवीर सिंह को केवल 30,624 वोट मिले. लखवीर सिंह इस सीट से मौजूदा विधायक हैं.

Advertisement

> रायकोट विधानसभा सीट
पंजाब की रायकोट विधानसभा सीट (Raikot Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी के हकम सिंह ठेकेदार ने एकतरफा जीत दर्ज की. उन्‍हें 63,659 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के कमील अमर सिंह को 36,015 वोट मिले. 2017 में इस सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जगतार सिंह विधायक चुने गए थे.

> सेहनवाल विधानसभा सीट
पंजाब की साहनेवाल विधानसभा सीट (Sahnewal Assembly Seat) लुधियाना जिले में पड़ती है. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी से Vikram Singh Bajwa को हार का सामना करना पड़ा है. AAP के हरदीप सिंह ने 15193 मतों से जीत का परचम लहराया है. बता दें कि इस सीट से पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में शिरोमणि अकाली दल से Sharanjit Singh Dhillon और लोक इंसाफ पार्टी से Gurmit Singh Mundian चुनाव लड़े हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सेहनवाल विधानसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल के प्रत्‍याशी शरणजीत सिंह ने जीत दर्ज की थी.

> समराला विधानसभा सीट
पंजाब राज्य की समराला विधानसभा सीट (Samrala Assembly Seat) लुधियाना जिले में आती है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के जगतर सिंह ने 30890 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी अकाली दल के परमजीत सिंह को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया है. पंंजाब चुनाव 2022 में इस सीट से कांग्रेस के Rupinder Singh Gill, आम आदमी पार्टी के Jagtar Singh, भारतीय जनता पार्टी से Ranjit Singh चुनाव लड़े हैं. इस सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस पार्टी के अमरीक सिंह चौथी बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सरबंस सिंह मंकी को हराया था.

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement