पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के रणनीतिक सलाहकार और पूर्व IPS मोहम्मद मुस्ताफ (Mohammad Mustafa) के विवादित बयान पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रतिक्रिया आई है. पूर्व सीएम ने कहा है कि मोहम्मद मुस्तफा को उनके बयान के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए. वो गिरफ्तारी के लायक हैं.
पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) और मालेरकोटला से कांग्रेस प्रत्याशी के पति मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 A और 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप था.
गुरुवार को मालेरकोटला में एक कार्यक्रम के दौरान मुस्तफा ने कहा था कि अगर हिंदुओं को उनके जलसे के सामने जलसा करने की इजाजत दी गई तो वह ऐसे हालात पैदा कर देंगे कि संभालना मुश्किल हो जाएगा. उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. पार्टी का कहना है कि इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को आगे आकर जवाब देना होगा.
वहीं, बीजेपी नेता संबित पात्रा ने बयान से जुड़ा वीडियो ट्वीट करके कहा, ''राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी बताएं की मोहम्मद मुस्तफा को मोहरा बनाकर पंजाब में वो कौन से हालात पैदा करना चाहते हैं? क्या पंजाब को कश्मीर बनाना चाहते हैं? क्या पंजाब में फिर से 80 के दशक जैसा हालात पैदा करने चाहते हैं? क्या पंजाब में सिर्फ एक विशेष कौम के लिए जलसे का अधिकार है?
राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी बताएं की मोहम्मद मुस्तफा को मोहरा बनाकर पंजाब में वो कौन से हालात पैदा करना चाहते हैं?
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 22, 2022
क्या पंजाब को कश्मीर बनाना चाहते हैं?
क्या पंजाब में फिर से 80 के दशक जैसा हालात पैदा करने चाहते हैं?
क्या पंजाब में सिर्फ एक विशेष कौम के लिए जलसे का अधिकार है? https://t.co/TP7BaxYRF8
क्यों मचा है हंगामा?
पंजाब के मालेरकोटला में गुरुवार की रात एक चुनावी सभा हो रही थी. बगल में ही आम आदमी पार्टी की सभा भी चल रही थी. आम आदमी पार्टी की जनसभा में जुटी भीड़ को देखकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के स्ट्रैटेजिक एडवाइजर मोहम्मद मुस्तफा को गुस्सा आ गया. गुस्साए मोहम्मद मुस्तफा ने आम आदमी पार्टी को धमकी देते हुए कहा, 'मैं इनकी तरह आरएसएस का एजेंट नहीं हूं. अगर अपनी पर आ गया, तो इनको एक भी जलसा नहीं करने दूंगा. मैं कौम का सिपाही हूं और कौम के लिए खड़ा रहूंगा.'
मोहम्मद मुस्तफा ने ये भी कहा, 'प्रशासन और ये लोग मेरी बात समझ लें कि अगर मैं बिगड़ गया तो किसी के काबू नहीं आऊंगा.' मोहम्मद मुस्तफा आगामी पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के मालेरकोटला उम्मीदवार रजिया सुल्ताना के पति हैं. रजिया सुल्ताना राज्य मंत्री और वर्तमान मलेरकोटला से विधायक हैं.