कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को पुडुचेरी के दौरे पर हैं. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का यहां का पहला दौरा है. राहुल गांधी ने यहां मछुआरों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं का जानने की कोशिश की.
पुडुचेरी के मुथियालपेट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार ने किसानों के खिलाफ तीन कानून पास किए हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान होने जा रहा है. किसान हमारे देश की रीढ़ हैं, लेकिन सरकार ने उनसे पूछे बिना ही ये तीन कानून बनाए हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार में मछुआरों के लिए एक अलग मंत्रालय होना चाहिए, ताकि उनकी आवाज भी सुनी जा सके. मछुआरों को भी इंश्योरेंस, पेंशन की सुविधाएं दी जानी चाहिए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां कहा कि यहां पर तमिल भाषा ही सर्वोपरि है और उसके बाद किसी अन्य भाषा को सुना जाना चाहिए.
'आप समंदर के किसान'
राहुल गांधी ने कहा कि ये कानून सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि आप जैसे मछुआरों और सभी आम लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आप भी देश के समंदर वाले किसान हो, जो देशवासियों के लिए काम कर रहे हो. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं कि समंदर की ताकत मछुआरों के पास रहे, ना कि सिर्फ एक-दो लोगों के पास रहे.
LIVE: Shri @RahulGandhi interacts with Fishermen community at Muthialpet, Puducherry. #RahulGandhiWithPuducherry https://t.co/ErzijW8gRL
— Congress (@INCIndia) February 17, 2021
आपको बता दें कि राहुल गांधी का ये पुडुचेरी दौरा उस वक्त हो रहा है, जब यहां कांग्रेस की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बीते दिन ही कांग्रेस के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद नारायणसामी की सरकार अल्पमत में आ गई है.
इसके अलावा बीते दिन ही केंद्र सरकार ने किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से हटा दिया है. ऐसे में पुडुचेरी में एक राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है. पुडुचेरी में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. पांच राज्यों में पुडूचेरी ही ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस पार्टी सत्ता में है.