scorecardresearch
 

Maharashtra election result: पुणे जिले की सभी सीटों पर नतीजे घोषित, बारामती सीट पर एक बार फिर NCP का कब्जा

पुणे जिले की 21 विधानसभा सीटों पर नतीजे आ चुके हैं.  बारामती सीट से एक बार फिर एनसीपी के अजित अनंतराव पवार ने बाजी मार ली है.

Advertisement
X
Maharashtra assembly election result
Maharashtra assembly election result

  • महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत
  • पुणे जिले में 21 विधानसभा सीटों पर नतीजे घोषित

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर नतीजे घोषित हो गए हैं. पुणे जिले के तहत जुन्नर, अंबेगांव, खेड़ अलंदी, शिरूर, दौंड, इंदापुर, बारामती, पुरंदर, भोर, मावल, चिंचवड, पिंपरी, भोसरी, वडगांव, शिवाजीनगर, कोठरुड, खडकवासला, पार्वती, हडपसर, कैन्टोमेंट, कस्बा पेठ विधानसभा सीटें आती हैं.

Assembly Election Results : महाराष्ट्र-हरियाणा में शुरू हुई मतगणना, आज नतीजे

2011 जनगणना के मुताबिक, यहां की जनसंख्या 94.29 लाख से अधिक है. वहीं, साक्षरता 86.15 फीसदी है, जिसमें पुरुष 90.84 और महिलाएं 81.05 फीसदी साक्षर हैं. बता दें कि 288 सदस्‍यीय महाराष्‍ट्र विधानसभा में भाजपा ने 105, शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत हासिल की है.

Assembly Election Results 2019 Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

इन सीटों पर क्या रहा चुनाव परिणाम-

Advertisement

बारामती- यहां से नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित अनंतराव पवार (Ajit Aanantrao Pawar) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गोपीचंद कुंडलिक पादलकर (Gopichand Kundlik Padalkar) को 165265 वोटों से हराया है. 

बारामती मराठा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार का गढ़ रहा है. इससे पहले शरद पवार के भतीजे अजीत पवार भी इस सीट से 1995, 1999, 2004, 2009, और 2014 में विधानसभा का चुनाव जीते हैं. इस बार अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले ही अजीत पवार ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.

यहां वोटरों की संख्या 3,09,993 से अधिक है. पिछले चुनाव में 15 प्रत्याशी यहां से मैदान में थे और एनसीपी के अजीत पवार ने जीत हासिल की थी.

Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Updates: किस सीट पर कौन मारेगा बाजी, उपचुनाव के नतीजे आज

जुन्नर- इस सीट से नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के अतुल वल्लभ बेंके (Atul Vallabh Benke) ने जीत हासिल की है. उन्होंने 9068 मतों के अंतर से शिवसेना के शरद दादा भिमाजी सोनवाने (Sharaddada Bhimaji Sonawane) को हराया.

यहां वोटरों की संख्या 2,75,914 से ज्यादा है. पिछली बार इस सीट पर शिवसेना और एमएनएस के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें एमएनएस ने बाजी मारी थी. यहां से 11 उम्मीदवार मैदान में थे और कुल वोटिंग 71.40 हुई थी.

Advertisement

अंबेगांव- इस सीट पर नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिलीप वल्से पाटील (Dilip Dattatray Walse Patil) ने 66775 मतों से जीत हासिल की है. यहां से एनसीपी उम्मीदवार दिलीप ने शिवसेना उम्मीदवार बाणखेले राजाराम (Bankhele Rajaram) को हराया है.

इस सीट पर वोटरों की संख्या 270133 से ज्यादा है. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां एनसीपी के दलीप पाटील ने एकतरफा जीत हासिल की थी. उन्हें 62.12 फीसदी वोट मिले थे. यहां से 9 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे और कुल वोटिंग 71.65 फीसदी हुई थी.

Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Updates: किस सीट पर कौन मारेगा बाजी, उपचुनाव के नतीजे आज

शिरूर- यहां से नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के अशोक रावसाहेब पवार (Ashok Raosaheb Pawar) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पचारने बाबूराव काशीनाथ  (Pacharne Baburao Kashinath) को हराया है. अशोक पवार ने इस सीट पर 41504 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. 

पिछली बार यानी 2014 चुनाव में बीजेपी से बाबूराव काशीनाथ ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने एनसीपी के अशोक पवार को मात दी थी. यहां से 14 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे और कुल 69.64 फीसदी हुई थी. यहां वोटरों की संख्या 3,10,489 से ज्यादा है.

Haryana Election Results 2019 Updates: खट्टर को मिलेगी गद्दी या हुड्डा की होगी वापसी, तय होगा आज

Advertisement

खेड़ अलंदी- इस सीट से नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिलीप दत्तात्रय मोहिते (DILIP DATTATRAY MOHITE) ने जीत हासिल की है. दिलीप ने शिवसेना उम्मीदवार सुरेश नामदेव गोरे को 33242 वोटों से हराया है.

पिछले चुनाव में इस सीट पर शिवसेना ने अपना परचम लहराया था. दूसरे स्थान पर एनसीपी और तीसरे पर बीजेपी थी. यहां से 13 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे और कुल वोटिंग 70.62 फीसदी हुई थी. इस विधानसभा सीट पर वोटरों की संख्या 283248 से अधिक है.

दौंड- यहां से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राहुल सुभाषराव कुल ने महज 746 वोट से जीत हासिल की है. इन्होंने नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के रमेश किसनराव थोरात को हराया है.

इस विधानसभा सीट के तहत 271999 से अधिक वोटर हैं. 2014 चुनाव में  RSPS की ओर से राहुल सुभाषराव ने एनसीपी के रमेश किशन थोराट को हराया था. बीते चुनाव में यहां से 19 प्रत्याशी मैदान में थे और कुल वोटिंग 73.32 फीसदी हुई थी.

इंदापुर- यहां से नेशनल कांग्रेस पार्टी के दत्तात्रेय विथोबा भराने (DATTATRAY VITHOBA BHARANE) ने बीजेपी के हर्षवर्धन शाहाजीराव पाटील (HARSHAVARDHAN SHAHAJIRAO PATIL) को 3110 मतों से हराया है.

इस सीट के तहत 276911 से ज्यादा वोटर हैं. बीते चुनाव में इंदापुर सीट से एनसीपी उम्मीदवार को जीत मिली थी. वहीं, कांग्रेस को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था. 2014 में इस सीट से 22 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे थे और कुल वोटिंग 78.74 फीसदी हुई थी.

Advertisement
Advertisement