महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. पालघर जिले में बहुजन विकास अघाडी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले चुनाव में 6 विधानसभा सीटों में 3 पर बहुजन विकास आघाडी पार्टी ने कब्जा जमाया था, जबकि कांग्रेस और एनसीपी को एक भी सीट नहीं मिली थी. हालांकि इस बार भी उसे यहां तीन सीटों पर ही जीत मिली है.
2011 जनगणना के मुताबिक, यहां की जनसंख्या 11,18,008 से अधिक है. वहीं साक्षरता 66.65 फीसदी है, जिसमें पुरुष 72.23 और महिलाएं 59.28 फीसदी साक्षर हैं.
ये विधानसभा सीटें हैं
दहानू (ST), पालघर (ST), बोईसर (ST), Vekramgrth (ST), वसई, नालासोपारा
दहानू
कितने वोट पड़े- 165981
किसे मिली जीत- Nikole Vinod Bhiva (सीपीआई-एम)
प्रत्याशियों की संख्या-11
पालघर
कितने वोट पड़े- 129392
किसे मिली जीत- SHRINIVAS CHINTAMAN VANGA (शिवसेना)
प्रत्याशियों की संख्या-6
बोईसर
कितने वोट पड़े- 212852
किसे मिली जीत- Rajesh Raghunath Patil (बीवीए)
प्रत्याशियों की संख्या-9
Vekramgrth
कितने वोट पड़े- 182841
किसे मिली जीत- Bhusara Sunil Chandrakant (एनसीपी)
प्रत्याशियों की संख्या-11
वसई
कितने वोट पड़े- 190005
किसे मिली जीत- HITENDRA VISHNU THAKUR (बीवीए)
प्रत्याशियों की संख्या-7
नालासोपारा
कितने वोट पड़े- 269070
किसे मिली जीत- KSHITIJ HITENDRA THAKUR (बीवीए)
प्रत्याशियों की संख्या-15