scorecardresearch
 
Advertisement

'अब दंगाइयों को उलटा लटकाकर नीचे मिर्च का छौंका लगा दिया जाता है', सीएम योगी का बयान

'अब दंगाइयों को उलटा लटकाकर नीचे मिर्च का छौंका लगा दिया जाता है', सीएम योगी का बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कैराना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले माफिया सिर चढ़कर बोलते थे. छोटी-छोटी बात को लेकर दंगा होता था. आज देख रहे होंगे दंग करने वाले भूल ही गए हैं क‍ि दंगा भी कभी होता था. जो दंगा करते हैं तो उन्हें तुरंत पकड़कर उल्टा लटकाकर नीचे मिर्च का छौंका लगा दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement