देश में चुनाव है और गर्मी का मौसम भी मौसम के पारे के साथ साथ सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. नेताओं के एक से एक बयान आ रहे हैं. इस कड़ी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बयान भी जुड़ गया है. लालू-राबड़ी के बच्चों की गिनती करने पर तेजस्वी ने देश के बड़े नेताओं के परिवार में भाई-बहन और संतान की पूरी लिस्ट गिना डाली.