scorecardresearch
 

'वो कहते हैं PAK के पास एटम बम... कांग्रेस देश का मन मारती है', मणिशंकर अय्यर के बयान पर PM मोदी का बड़ा हमला

पीएम मोदी ने ओडिशा के कंधमाल में मणिशंकर अय्यर का नाम लिए बगैर उनके बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'एक वो दिन था, जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य से परिचित कराया था. दूसरी तरफ कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है.वो कहते हैं कि संभल कर चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है.

Advertisement
X
ओडिशा में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए
ओडिशा में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के कंधमाल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि कंधमाल आते ही मुझे ऐसे आशीर्वाद मिले हैं, जो मैं जीवनभर नहीं भूल सकता. ये आशीर्वाद, पूरे देश में क्या परिवर्तन आ रहा है, कैसा परिवर्तन आ रहा है, उसका साक्षात उदाहरण है.

पोखरण परमाणु परीक्षण का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, '26 साल पहले आज ही के दिन अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था. हमनें ये दिखा दिया था कि देशभक्ति से ओत-प्रोत सरकार देशहित के लिए, देश की सुरक्षा के लिए, देश के लोगों को आशा-अपेक्षा के लिए कैसे काम करती है.'

बीजेपी का मुख्यमंत्री बनना तय- पीएम

पीएम मोदी ने कहा, 'यहां राज्य भाजपा भी उड़िया भाषा और उड़िया संस्कृति के प्रति समर्पित है.ऐसा कोई बेटा या बेटी जो ओडिशा की मिट्टी से निकला हो, यहां की संस्कृति को समझता है, उसका भाजपा का मुख्यमंत्री बनना तय है. मैं आपको 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा की सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह का निमंत्रण देने आया हूं. 7 दशक पहले श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रबंधन के लिए नियम बनाए गए थे. इन्हीं में से एक नियम था कि मंदिर के सोना चांदी, कीमती पत्थर और सारी चल-अचल संपत्ति का रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा. इसके बाद श्री रत्न भंडार में रखे कीमती सामानों की लिस्ट तैयार की गई थी. इस रत्न भंडार का आखिरी बार मूल्यांकन करीब 45 साल पहले किया गया था.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी', PM के बड़े भाई सोमाभाई मोदी का दावा

अय्यर के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना

मणिशंकर अय्यर का नाम लिए बगैर उनके बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'एक वो दिन था, जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य से परिचित कराया था. दूसरी तरफ कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है.वो कहते हैं कि 'संभल कर चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है.'

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के इसी कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक भुगता है. देश ने कितने आतंकी हमले झेले हैं. देश भूल नहीं सकता कि आतंकियों को सबक सिखाने के बजाय...ये लोग आतंकी संगठनों के साथ बैठकें करते थे. 26/11 के मुंबई हमले के बाद इन लोगों की हिम्मत नहीं पड़ी, कि आतंक के सरपरस्तों पर कार्रवाई करें. और क्यों? क्योंकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लगता था कि अगर हम कार्रवाई करेंगे तो हमारा वोटबैंक नाराज हो जाएगा.'

क्या कहा था मणिशंकर अय्यर ने?

मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि पड़ोसी मुल्क के पास परमाणु बम हैं. अगर हम उन्हें इज्जत नहीं देंगे तो वे भारत पर परमाणु हमला करने की सोच सकते हैं.अय्यर ने कहा कि भारत को ये नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु हैं. मुझे ये समझ नहीं आता कि मौजूदा सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे क्योंकि वहां आतंकवाद है. ये समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरूरी है. वरना, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इन बम का इस्तेमाल कर सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी को किया फोन, क्या हुई बात?

प्रधानमंत्री ने लोगों से की ये अपील

पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित ओडिशा की प्राप्ति के लिए आपका वोट महत्वपूर्ण है.  आपका एक वोट यहां डबल इंजन की सरकार ला सकता है. कमल का बटन दबाएं और हमारे उम्मीदवार को जिताने में मदद करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement