2024 लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में 31 मार्च को INDIA गठबंधन की पहली बड़ी रैली होने जा रही है. इस रैली में INDIA अलाइंस के कई बड़े नेता शामिल होंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, साथ ही अलग-अलग विपक्षी दलों के नेता भी इस रैली में शामिल होंगे. इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है.
आम आदमी पार्टी इस रैली को अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर लाने के समर्थन का नाम दे रही है तो वहीं कांग्रेस का मानना है कि इस रैली में सिर्फ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा ही नहीं बल्कि कई और अहम मुद्दे हैं जिन पर रैली में चर्चा की जाएगी.
पहला मुद्दाः जांच और छापेमारी की कार्रवाई
इंडिया अलाइंस की इस रैली में पहला मुद्दा जांच एजेंसियों द्वारा लगातार विपक्षी नेताओं पर जिस तरीके से छापेमारी और शिकंजा का कसा ज रहा है, उसको लेकर के चर्चा की जाएगी. कांग्रेस बताएगी कि किस तरीके से बीजेपी की केंद्र की सरकार जांच एजेंसी का दुरुपयोग करके विपक्षी नेताओं का निशाना बना रही है ताकि विपक्ष को चुनाव में रोका जा सके.
दूसरा मुद्दाः इलेक्टोरल बॉन्ड
INDIA अलाइंस की रैली में दूसरा बड़ा मुद्दा इलेक्टोरल बॉन्ड का रहेगा. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसबीआई ने जो चुनावी बॉन्ड का डेटा जारी किया है, उसे लेकर कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल भाजपा को घेरने लगे हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि बीजेपी इस मुद्दे को दबाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोर्ट में पेशी के दौरान यह बात रखी की किस तरीके से शराब घोटाले आरोपी ने बीजेपी को 55 करोड रुपये इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में दिए थे.
तीसरा मुद्दाः विपक्ष के मुख्यमंत्रियों-नेताओं को जेल भेजना
INDIA अलाइंस की रैली में तीसरा बड़ा बड़ा मुद्दा विपक्षी नेताओं को एक के बाद एक जेल भेजने का उठेगा. हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा गया, उससे पहले हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया, के कविता को जेल भेजा गया, संजय सिंह को जेल भेजा गया, सत्येंद्र जैन को जेल भेजा गया ,ये दिखता है की कैसे विपक्षी नेताओं को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.
चौथा मुद्दाः अकाउंट सीज किया जाना
INDIA अलाइंस की रैली में चौथा बड़ा मुद्दा विपक्षी दलों के चुनाव से पहले अकाउंट सीज किए जाने को लेकर उठाया जाएगा. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और अलग-अलग विपक्षी दलों के जिस तरीके से अकाउंट सीज किए गए हैं, विपक्षी दल INDIA अलाइंस की रैली में इस मुद्दे को भी उठाएगी. विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि पिछले दिनों कांग्रेस के बैंक अकाउंट को सीज कर दिया गया है. जिससे चुनाव में विपक्षी दल चुनाव न लड़ सके.
पांचवा मुद्दाः विपक्षी दलों को तोड़ना, ऑपरेशन लोटस के आरोप
पार्टियों को तोड़ना भी INDIA एलायंस की रैली में बड़ा मुद्दा रहने वाला है. पिछले लंबे वक्त से कांग्रेस के कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. जिसमें नवीन जिंदल, प्रफुल्ल पटेल शामिल हैं, कांग्रेस का आरोप है कि नेताओं को एजेंसियों का डर बिठाकर पार्टियों को तोड़ा जा रहा है. आम आदमी पार्टी भी लगातार भाजपा पर यह आरोप लगाती रही है कि किस तरह से उनके विधायकों को खरीदने के लिए बीजेपी ऑपरेशन लोटस चल रही है.