scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: दूसरे चरण की 88 सीटों पर औसतन 60 फीसदी से ज्यादा मतदान, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बंपर वोटिंग

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 अप्रैल 2024, 11:52 PM IST

Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हुआ. आज यानी 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में राहुल गांधी और हेमा मालिनी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

दूसरे चरण का मतदान दूसरे चरण का मतदान

देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हुआ. इसके साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में भी मतदान हुआ. शुक्रवार को केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ.

18वीं लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को हुए दूसरे फेज के मतदान के लिए 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर निर्वाचन आयोग ने खास तैयारी की. इसके लिए सुरक्षा और अन्य इंतजाम चाक-चौबंद किए गए. कुल 16 करोड़ मतदाताओं के लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए. बता दें कि पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे.

दूसरे चरण के मतदान का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

11:52 PM (एक वर्ष पहले)

जम्मू लोकसभा क्षेत्र में 71.91% मतदान हुआ

Posted by :- Yogesh

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को जम्मू संसदीय क्षेत्र में 71.91 प्रतिशत मतदान हुआ.

10:46 PM (एक वर्ष पहले)

अंतरराष्ट्रीय कूटनीति पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं PM, रुकी नहीं सीमाओं पर घुसपैठ: पवन खेड़ा

Posted by :- Yogesh

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'मोदी अपनी अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और पिछले 5 वर्षों में अपनी विदेश यात्राओं पर टैक्सपेयर्स की गाढ़ी कमाई के 254 करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं, हम अभी भी अपनी सीमाओं पर घुसपैठ को रोकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.'

 

9:39 PM (एक वर्ष पहले)

फेज-2 में भी वोटिंग में दर्ज की गई गिरावट

Posted by :- Yogesh

दूसरे चरण में भी वोटिंग में गिरावट :

voting

9:03 PM (एक वर्ष पहले)

दूसरे चरण में शाम 7 बजे तक 61% वोटिंग दर्ज, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में हुआ बंपर मतदान

Posted by :- Yogesh

आम चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को देशभर की 88 सीटों पर मतदान हुए. शाम 7 बजे तक औसतन 60.96% मतदान दर्ज किया गया. नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में 75 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई. बस्तर संभाग के 102 गांवों में पहली बार लोकसभा के लिए मतदान हुआ.

Advertisement
8:05 PM (एक वर्ष पहले)

दूसरे चरण में त्रिपुरा, मणिपुर में हुई 77% से अधिक बंपर वोटिंग, सबसे कम 53% UP, महाराष्ट्र में

Posted by :- Yogesh

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में असम में 70.68%, बिहार में 54.17%, छत्तीसगढ़ में 72.51%, जम्मू और कश्मीर में 67.22%, कर्नाटक में 64.57%, केरल में 65.04%, मध्य प्रदेश में 55.32%, महाराष्ट्र में 53.71%, मणिपुर में 77.18%, राजस्थान में 60.06%, त्रिपुरा में 77.97%, उत्तर प्रदेश में 53.17% और पश्चिम बंगाल में 71.84% वोटिंग हुई.

7:53 PM (एक वर्ष पहले)

मणिपुर: उखरूल जिले में उपद्रवियों ने ईवीएम और वीवीपैट को नष्ट कर दिया

Posted by :- Yogesh

आउटर मणिपुर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उखरुल जिले के मतदान केंद्र 44/36 और 44/41 पर उपद्रवियों ने ईवीएम मशीन और वीवीपैट को नष्ट कर दिया. आउटर मणिपुर (एसटी) संसदीय क्षेत्र के उखरुल के सहायक रिटर्निंग अधिकारी कजलाई गंगमेई ने रिटर्निंग ऑफिसर को सूचना दी कि बदमाशों ने दोपहर करीब 3.40 बजे मतदान केंद्रों 44/36 और 44/41 पर ईवीएम और वीवीपैट को नष्ट कर दिया है.

7:04 PM (एक वर्ष पहले)

NDA को मिल रहा समर्थन विपक्ष को निराश करने वाला है: पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'दूसरा चरण बहुत अच्छा रहा. पूरे भारत के लोगों का आभार जिन्होंने आज मतदान किया. एनडीए को मिल रहा अद्वितीय समर्थन विपक्ष को और भी निराश करने वाला है. मतदाता एनडीए का सुशासन चाहते हैं. युवा और महिला मतदाता एनडीए को मजबूत समर्थन दे रहे हैं.'

 

7:01 PM (एक वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री ने बंद कर दिया 'अबकी बार 400 पार' का नारा: तेजस्वी यादव

Posted by :- Yogesh

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, 'दो चरणों के चुनावों के बीच ही प्रधानमंत्री जी ने 'अबकी बार 400 पार' का नारा लगाना बंद कर दिया है. देख रहे हो ना विनोद?'

 

5:59 PM (एक वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक हुआ 71.84 प्रतिशत मतदान

Posted by :- Yogesh

पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 71.84 प्रतिशत मतदान हुआ है. दार्जिलिंग में 71.41%, रायगंज में 71.87% और बालुरघाट में 72.30% मतदान हुआ है.

Advertisement
5:54 PM (एक वर्ष पहले)

शाम 5 बजे तक बिहार में 53% से अधिक वोटिंग दर्ज की गई

Posted by :- Yogesh

voting

5:52 PM (एक वर्ष पहले)

शाम 5 बजे तक कर्नाटक में बेंगलुरु में सबसे कम हुआ मतदान

Posted by :- Yogesh

शाम 5 बजे तक कर्नाटक में आज के मतदान में बेंगलुरु में सबसे कम मतदान हुआ है. बेंगलुरु सेंट्रल में अब तक सिर्फ 48.61% मतदान हुआ है. बेंगलुरु साउथ में 49%, बेंगलुरु नॉर्थ में 50%, बेंगलुरु ग्रामीण में 61.78%, मांड्या में 74.87%, दक्षिण कन्नड़ में 71.83%, उडुपी चिक्कमंगलूर में 72% और हसन में 72% मतदान हुआ है.

5:47 PM (एक वर्ष पहले)

शाम 5 बजे तक त्रिपुरा, मणिपुर में सबसे ज्यादा 76% और UP में सबसे कम 52% हुई वोटिंग

Posted by :- Yogesh

शाम 5 बजे तक असम में 70.66%, बिहार में 53.03%, छत्तीसगढ़ में 72.13%, जम्मू और कश्मीर में 67.22%, कर्नाटक में 63.90%, केरल में 63.97%, मध्य प्रदेश में 54.42%, महाराष्ट्र में 53.51%, मणिपुर में 76.06%, राजस्थान में 59.19%, त्रिपुरा में 76.23%, उत्तर प्रदेश में 52.64% और पश्चिम बंगाल में 71.84% मतदान हुआ है.

5:42 PM (एक वर्ष पहले)

शाम 5 बजे तक MP की 6 सीटों पर हुआ 54 प्रतिशत मतदान

Posted by :- Yogesh

मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 6 लोकसभा सीटों पर 54.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. दमोह में 53.66%, होशंगाबाद में 63.44%, खजुराहो में 52.91%, रीवा में 45.02%, सतना में 55.51% और टीकमगढ़ में 56.24% मतदान हुआ है.

5:39 PM (एक वर्ष पहले)

दूसरे चरण ने तस्वीर और साफ कर दी- अबकी बार, भाजपा साफ : अखिलेश यादव

Posted by :- Yogesh

अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर लिखा, 'दूसरे चरण में दिन भर ये एक अजब रूझान देखने को मिला कि हर बूथ पर 'इंडिया गठबंधन' के समर्थन में वोट डालने वाले हर समाज और वर्ग के मतदाताओं का आना लगातार बढ़ता गया. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के मतदाता कम से और कम होते चले गए. दरअसल भाजपा के हताश, निराश समर्थकों के बीच भाजपा की ऐतिहासिक हार की पुख्ता बात बुरी तरह से फैल चुकी है. उनके संगी-साथी भी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. भाजपाई नेताओं के उलूल-जुलूल बयानों से भाजपाई शर्मिंदा भी हैं और अंदर से नाराज़ भी. आखिरकार उन्हें भी तो समाज के बीच ही रहना है. राजनीतिक बयानबाज़ी के चक्कर में पड़कर वो अपने और अपने परिवारवालों के सामाजिक संबंधों को समाज के बीच खराब नहीं करना चाहते हैं. वो भी जानते हैं कि सामाजिक सौहार्द में ही सबकी भलाई और तरक्की के अवसर होते हैं. दूसरे चरण ने तस्वीर और साफ कर दी है : अबकी बार, भाजपा साफ.'

Advertisement
4:55 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात में AAP उम्मीदवारों के लिए रोड शो करेंगी सुनीता केजरीवाल

Posted by :- Yogesh

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली और देश के लोगों से आशीर्वाद मांगने और 'आप' लोकसभा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने उतरेंगी.

4:49 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी के खिलाफ 20 साल की एंटी इनकम्बेंसी, मैं ही जीतूंगा : जालोर-सिरोही से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत

Posted by :- Yogesh

आजतक से बात करते हुए जालोर-सिरोही से कांग्रेस उम्मीदवार और अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने कहा, 'इस सीट पर बीजेपी के खिलाफ 20 साल की एंटी इनकम्बेंसी है. मैं जीतने जा रहा हूं. मेरे पिता ने मेरी सीट पर ज़्यादा समय नहीं बिताया.' उन्होंने कहा कि लोकेश शर्मा से जुड़े विवाद के संबंध में मुझे कुछ नहीं कहना है.

3:57 PM (एक वर्ष पहले)

महाराष्ट्र : दोपहर 3 बजे तक वर्धा में सबसे ज्यादा 46% और हिंगोली में सबसे कम 40% हुई वोटिंग

Posted by :- Yogesh

दोपहर 3 बजे तक महाराष्ट्र के वर्धा में 45.95%, अकोला में 40.69%, अमरावती में 43.76%, बुलढाणा में 41.66%, हिंगोली में 40.50%, नांदेड में 42.42%, परभणी में 44.49% और यवतमाल में 42.55% वोटिंग हुई है.

3:50 PM (एक वर्ष पहले)

दोपहर 3 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 68.92% और महाराष्ट्र में सबसे कम 43.01% हुई वोटिंग

Posted by :- Yogesh

26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. दोपहर 3 बजे तक असम में 60.32 प्रतिशत, बिहार में 44.24 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 63.92 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 57.76 प्रतिशत, कर्नाटक में 50.93 प्रतिशत, केरल में 51.64 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 46.50 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 43.01 प्रतिशत, मणिपुर में 68.48 प्रतिशत, राजस्थान में 50.27 प्रतिशत, त्रिपुरा में 68.92 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 44.13 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 60.60 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

3:37 PM (एक वर्ष पहले)

दोपहर 3 बजे तक नोएडा में हुआ 44.01 प्रतिशत मतदान

Posted by :- Yogesh

26 अप्रैल 2024 को मतदान दिवस पर गौतम बुद्ध नगर में 03:00 बजे तक 44.01 प्रतिशत मतदान हुआ. 3 बजे तक नोएडा में 40.02 प्रतिशत, दादरी में 43.94 प्रतिशत, जेवर में 44.4 प्रतिशत, सिकंदराबाद में 48.64 प्रतिशत और खुर्जा में 47.07 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement
3:33 PM (एक वर्ष पहले)

'लड़ाई रुकेगी नहीं, जारी रहेगी', वीवीपीएटी और बैलेट पेपर पर SC के फैसले पर बोले अखिलेश यादव

Posted by :- Yogesh

वीवीपीएटी और बैलेट पेपर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'लड़ाई रुकेगी नहीं... लड़ाई जारी रहेगी... दुनिया के तमाम देश ईवीएम का उपयोग नहीं करते हैं... कोर्ट ने फैसला दिया है स्वीकार करेंगे लेकिन हमारी लड़ाई रूकेगी नहीं... जनता से अपील है कि विपक्ष को जिताओ और ईवीएम को हटाओ.'

2:48 PM (एक वर्ष पहले)

Election 2024 phase 2 updates: बेंगलुरु में मतदान केंद्र के बाहर भिड़े BJP-कांग्रेस कार्यकर्ता

Posted by :- akshay shrivastava

बेंगलुरु के अनेकल में मतदान केंद्र के बार हंगमा हो गया. यहां कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. हालांकि, घटना के बाद थोड़ी ही देर में भारी पुलिस बल तैनात हो गया. बताया जा रहा है कि कुछ कार्यकर्ता यहां बूथ के बाहर वोट मांगने पहुंच गए थे. जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

 

2:30 PM (एक वर्ष पहले)

Lok sabha election: राजस्थान की बाड़मेर सीट पर 6 घंटे में 48 फीसदी मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद भी लोगों में मतदान के प्रति अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सूबे की हॉट सीट बाड़मेर में 6 घंटे के अंदर 48 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं, कोटा सीट पर अब तक 47% मतदान हो चुका है. जानकारी के मुताबिक कोटा में 10 बजे तक तापमान 40 डिग्री हो गया था.

1:58 PM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election phase 2 voting: यूपी के अमरोहा में सबसे ज्यादा मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश में दोपहर एक बजे तक हुई वोटिंग का आंकड़ा आ गया है. अब तक के मतदान को देखा जाए तो यूपी के अमरोहा में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. वहीं, वोटिंग के मामले में यूपी में मथुरा सबसे पीछे है.

1. अमरोहा- 40.67%
2. मेरठ- 38.33%
3. बागपत- 34.17%
4. गाजियाबाद- 33.99%
5. गौतमबुद्ध नगर- 36.05%
6. अलीगढ़- 35.55%
7. बुलन्दशहर- 35.35%
8. मथुरा- 32.70%

1:46 PM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha chunav: 13 राज्यों में अब तक हुआ इतना मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. अब तक यानी 1 बजे तक हुए मतदान का आंकड़ा चुनाव आयोग ने जारी कर दिाय है. आइए आपको बताते हैं कि अब तक 13 राज्यों में कहां कितनी वोटिंग हुई है.

1. त्रिपुरा: 54.47
2. मणिपुर: 54.26%
3. छत्तीसगढ़: 53.09%
4. पश्चिम बंगाल: 47.29
5. असम: 46.31%
6. जम्मू-कश्मीर: 42.88%
7. राजस्थान: 40.39%
8. केरल: 39.26%
9. मध्य प्रदेश: 38.96%
10. कर्नाटक: 38.23%
11. उत्तर प्रदेश: 35.73%
12. बिहार: 33.80%
13. महाराष्ट्र: 31.77%


 

Advertisement
12:32 PM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election: ISRO चीफ ने लाइन में लगकर डाला वोट

Posted by :- akshay shrivastava

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) चीफ एस सोमनाथ ने केरल के तिरुवनंतपुरम में मतदान किया. इस दौरान सबसे अच्छी बात यह रही कि एस सोमनाथ ने आम आदमी की तरह लाइन में लगकर मतदान किया.

 

11:54 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election phase 2 voting: त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, बंगाल वोटिंग में आगे

Posted by :- akshay shrivastava

13 राज्यों में जारी दूसरे फेज के मतदान का 11 बजे तक का आंकड़ा सामने आ चुका है.

1. त्रिपुरा- 36.42%
2. छत्तीसगढ़- 35.47%
3. मणिपुर- 33.22%
4. पश्चिम बंगाल- 31.25%
5. मध्य प्रदेश- 28.15%
6. असम - 27.43%
7. राजस्थान- 26.84%
8. जम्मू-कश्मीर- 26.61%
9 केरल- 25.61%
10. उत्तर प्रदेश- 24.31%
11. कर्नाटक- 22.34%
12. बिहार- 21.68%
13. महाराष्ट्र- 18.83% 

11:36 AM (एक वर्ष पहले)

केरल में 11 बजे तक 24% मतदान

Posted by :- Nitin

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर वोटिंग जारी है. अब निर्वाचन आयोग ने केरल की सभी 20 सीटों पर हो रही वोटिंग का आंकड़ा जारी किया है. आयोग के अनुसार, केरल की सभी सीटों सुबह 11 बजे तक 24% वोटिंग हो चुकी है. 

11:11 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election 2024 phase 2 updates: 'बर्बाद न करें अपना मताधिकार', बोले DK शिवकुमार

Posted by :- Nitin

कर्नाटक के डिप्टी सीएम DK शिवकुमार ने मतदान के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरा लोगों से अनुरोध है, आप सभी के पास एक सुनहरा मौका है. हमें लोकतंत्र का उत्सव मनाना है, देश को बदलाव की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी ने एक अच्छा घोषणा पत्र दिया है जो पहली बार वोट करने वालों के लिए बेरोजगारी की समस्या का समाधान करेगा. कर्नाटक में सभी 5 गारंटियों को राज्य में लागू किया जाएगा. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं, अपना मताधिकार बर्बाद न करें. आए और वोट करें.

11:01 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election voting news: शशि थरूर बोले- मैं जीत को लेकर आश्वस्त

Posted by :- akshay shrivastava

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा सांसद शशि थरूर ने वोट डालने के बाद कहा,'मैं जीत को लेकर आश्वस्त हूं. ऐसा लगता है कि मैं तिरुवनंतपुरम में मतदान करने वाला एकमात्र उम्मीदवार हूं. यहीं मेरा आधार और घर है. मैंने यहां सब कुछ निवेश कर दिया है.'

Advertisement
10:20 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Chunav 2024: दूसरे फेज की वोटिंग के बीच बंगाल में झड़प

Posted by :- akshay shrivastava

लोकसभा चुनाव में दूसरे फेज की वोटिंग के बीच पश्चिम बंगाल में झड़प का मामला सामने आया है. बलूरघाट के एक मतदान केंद्र पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के सामने गो बैक के नारे लगाए गए हैं. यहां टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने सुकांत मजूमदार का विरोध किया है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी के प्रत्याशी ने यहां तनाव पैदा करने की कोशिश की है. जबकि सुकांत मजूमदार का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनके पोलिंग बूथ एजेंट को पीटा है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि टीएमसी के कार्यकर्ता उनके खिलाफ मतदान केंद्र के 100 मीटर अंदर इकट्ठे हो गए थे.

10:08 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Elections: एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने किया मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

बिहार के भागलपुर में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा और उनकी बेटी नेहा शर्मा ने मतदान किया. आम निर्वाचन 2024 को लेकर भागलपुर में तकरीबन 3 घंटे के बाद वोटिंग 9% पहुंच गई है. इसी बीच महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा उनकी पत्नी विभा शर्मा और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने भी अपना वोट भागलपुर के कृषि विभाग में डाला.

9:48 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election voting news: राज्यों में अब तक कितना हुआ मतदान?

Posted by :- akshay shrivastava

दूसरे फेज की वोटिंग में 9 बजें तक हुए मतदान के आंकड़े आ गए हैं. अब तक की वोटिंग में पश्चिम बंगाल सबसे आगे है. आइए आपको बताते हैं कि किस राज्य में अब तक कितने प्रतिशत मतदान हुआ है.

1. त्रिपुरा- 16.65
2. पश्चिम बंगाल- 15.68
3. छत्तीसगढ़- 15.42
4. मणिपुर- 14.80
5. मध्य प्रदेश- 13.82
6. केरल- 11.90
7. राजस्थान- 11.77
8. उत्तर प्रदेश- 11.67
9. कर्नाटक- 9.21
10. जम्मू-कश्मीर- 10.39
11. असम- 9.15
12. बिहार- 9.65
13. महाराष्ट्र- 7.45

9:24 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election 2024 phase 2: द्रविड़-कुंबले ने किया मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले ने बेंगलुरु में मतदान किया. वहीं, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में वोट डाला है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में दूसरे फेज के तहत 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान जारी है.

अमेरिका

8:50 AM (एक वर्ष पहले)

Election 2024 phase 2 updates: निर्मला सीतारमण ने किया मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु में मतदान किया. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा,'मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और मतदान करें. मुझे लगता है कि यह स्पष्ट है कि लोग एक स्थिर सरकार चाहते हैं. वे अच्छी नीतियां, प्रगति और विकास चाहते हैं और इसीलिए वे ऐसा कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि पीएम मोदी अपना कार्यकाल जारी रखें.' 

 

Advertisement
8:41 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election phase 2 updates: कर्नाटक में वोक्कालिगा एसोसिएशन का क्या रुख

Posted by :- akshay shrivastava

दूसरे चरण के मतदान के बीच कर्नाटक में बड़ा सियासी घटनाक्रम सामने आया है. दरअसल, कर्नाटक के वोक्कालिगा एसोसिएशन ने राजनीतिक दलों के समर्थन को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है. वोक्कालिगा एसोसिएशन ने कहा है कि समुदाय के लोग जिसे चाहें वोट देने के लिए स्वतंत्र हैं. दरअसल, वोक्कालिगा एसोसिएशन के अध्यक्ष डी हनुमंतैया ने एक बयान जारी किया था कि वोक्कालिगाओं ने कांग्रेस का समर्थन करने का फैसला किया है. इसके बाद ही अब वोक्कालिगा एसोसिएशन की सफाई आई है. एसोसिएशन ने कहा है कि यह अध्यक्ष की निजी टिप्पणी है और पूरा एसोसिएशन इसके साथ नहीं है.

(रिपोर्ट: सगय राज)

7:55 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election voting: इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के किया मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के BES पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया. बता दें कि दूसरे चरण में कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया में पप्पू यादव बनाम बीमा भारती... किशनगंज, कटिहार समेत बिहार की इन 5 सीटों पर वोटिंग जारी
 

7:11 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha chunav: 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान शुरू

Posted by :- akshay shrivastava

देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक मतदान केंद्र पर चुनाव से पहले मॉक पोल किया गया. बता दें कि आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य की तीन संसदीय क्षेत्रों में मतदान है. राज्य में कुल 11 संसदीय क्षेत्र हैं. चुनाव के तीसरे चरण में राज्य की 7 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है.

 

6:51 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election phase 2 voting: तिरुवनंतपुरम में भी आज ही मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर के की तिरुवनंतपुरम सीट पर भी आज ही वोटिंग होनी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और चर्चित शख्सियत शशि थरूर 2009 से तिरुवनंतपुरम से लगातार जीत रहे हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने यहां से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को उतारकर सीट को हॉट केक बना दिया है. दरअसल, आज केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी, भूपेश बघेल, पप्पू यादव जैसे दिग्गजों की साख दांव पर... 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग आज
 

6:24 AM (एक वर्ष पहले)

केरल: तिरुवनंतपुरम BJP कैंडिडेट ने की मतदाताओं से बदलाव के लिए वोट की अपील

Posted by :- Sakib

केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पिछले 15-20 वर्षों से, तिरुवनंतपुरम में बहुत कम प्रगति हुई है और लोग इससे पीड़ित हैं. कई समस्याएं हैं, जिनका समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने वोटर्स की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि मैं आप सभी से गुजारिश करता हूं कि आज बाहर आएं और मतदान करें. यह न केवल लोकतंत्र के लिए, बल्कि तिरुवनंतपुरम के भविष्य और आपके अपने परिवारों और बच्चों के भविष्य के लिए एक अहम दिन है. यह एक ऐसी चीज है, जिसे हम सभी को गंभीरता से लेना चाहिए. मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है और मुझे उम्मीद है कि हर कोई बाहर आएगा और बदलाव के लिए मतदान करेगा.

Advertisement
6:15 AM (एक वर्ष पहले)

'बूथों पर सभी तरह के इंतजाम, मतदाता बाहर आएं और वोट करें...', बोले मुख्य चुनाव आयुक्त

Posted by :- Sakib

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम पिछले 2 साल से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं. वोटर्स के लिए पीने के पानी, पंखे सहित सभी इंतजाम किए गए हैं. मतदाताओं को चाहिए कि वो बाहर आएं और वोट करें. सुरक्षा का ध्यान रखा गया है, कहीं से भी हिंसा की कोई सूचना नहीं है, फिर भी सभी बूथों पर फोर्स मौजूद रहेगी.

5:56 AM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- 'यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने के लिए है...'

Posted by :- Sakib

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव के पहले चरण (19 अप्रैल को हुए) ने स्पष्ट संदेश दिया कि जनता क्या चाहती है. यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने के लिए है, मुझे लगता है कि आज देश में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बेरोजगारी, मंहगाई और अमीर और गरीब के बीच की खाई है. उन्होंने नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस घोषणा पत्र पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि प्रधानमंत्री कांग्रेस के घोषणा पत्र की ऐसी व्याख्या कर रहे हैं, जो उसमें है ही नहीं.

5:23 AM (एक वर्ष पहले)

दूसरे फेज के लिए चुनाव आयोग की क्या है तैयारी?

Posted by :- Sakib

चुनाव आयोग 50 प्रतिशत से ज्यादा पोलिंग स्टेशन पर सीसीटीवी से पैनी नजर रखेगा. कुल 251 चुनाव ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. दूसरे फेज के चुनाव के लिए 4100 पोलिंग स्टेशन ऐसे बनाए गए हैं, जिसकी सुरक्षा महिला कर्मचारियों के जिम्मे  है, जबकि 640 पोलिंग स्टेशन की जिम्मेदारी दिव्यांग कर्मचारियों को दी गई है. 

5:04 AM (एक वर्ष पहले)

बिहार की चार लोकसभा सीटों पर बदला वोटिंग टाइम

Posted by :- Sakib

बिहार में 4 लोकसभा सीटो पर वोटिंग टाइम में बदलाव किया गया है. चुनाव आयोग ने यह फैसला भीषण गर्मी (हीट वेव) को देखते हुए लिया है. बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो कर शाम छह की बजाय सात बजे तक चलेगा. यानी 12 घंटे वोट डाले जा सकेंगे. भीषण गर्मी को देखते हुए वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement