scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 Highlights: जांच एजेंसियों के खिलाफ टीएमसी का धरना, EC दफ्तर के बाहर से हिरासत में लिए गए सांसद

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 अप्रैल 2024, 10:51 AM IST

देश इस वक्त चुनावी मोड में आ चुका है. चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही तय हो गया है कि साल 2024 में 7 चरणों में मतदान होने जा रहा है. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने काफी तैयारियां की हैं. वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेगी और मतगणना 4 जून को होनी है.

TMC Protest TMC Protest

लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. नेताओं के पार्टी बदलने से लेकर राजनीतिक बयानबाजी तक का दौर जारी है. ऐसे में रोजाना कई सियासी उलटफेर होते नजर आ रहे हैं. बता दें कि 2024 में 7 फेज में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. 

देशभर में इलेक्शन की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी. वहीं, 4 जून को नई सरकार का ऐलान हो जाएगा. आम चुनाव के दूसरा चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठवां फेज 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा.

11:51 PM (एक वर्ष पहले)

12 दिनों के भीतर तीसरी बार बिहार आएंगे पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

बिहार में पीएम मोदी की तीसरी चुनावी जनसभा होने जा रही है. 16 अप्रैल को पीएम मोदी गया आएंगे और जीतन राम मांझी के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 12 दिनों के अंदर तीसरी बार बिहार आएंगे. यह आयोजन गया के गांधी मैदान में होगा.

11:48 PM (एक वर्ष पहले)

ED की पूछताछ से जैसे ही फ्री हुआ अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य को देखने पहुंचा : AAP विधायक दुर्गेश पाठक

Posted by :- Yogesh

AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, 'आज मैं खुद 4 घंटे तक ED के सवालों का सामना करके आ रहा हूं. जब ED वाले मुझसे सवाल जवाब कर रहे थे, तब मुझे अपनी कोई चिंता नहीं थी कि मेरे साथ क्या होगा क्योंकि हम तो भगत सिंह के चेले हैं. लेकिन मुझे बार-बार अपनी विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों की चिंता हो रही थी कि वहां काम कैसे हो रहा होगा. मैं जैसे ही ED की पूछताछ से फ्री हुआ, भागा-भागा नारायण विहार H ब्लॉक में हो रहे सड़क निर्माण कार्य को देखने पहुंचा. वहां लोगों से मुलाकात की, काम की गुणवत्ता चेक की और अपने लोगों को भरोसा दिलाया कि जब तक ज़िंदा हैं अपने लोगों के लिए काम करते रहेंगे. ये लड़ाई बहुत लंबी है. इस तरह की कठिनाइयां आती जाती रहेंगी लेकिन मैं आप लोगों के काम नहीं रुकने दूंगा.'

10:06 PM (एक वर्ष पहले)

बीआरएस ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

Posted by :- Yogesh

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी ने अपने हालिया दौरे के दौरान चुनाव नियमों का उल्लंघन किया.

8:51 PM (एक वर्ष पहले)

कल अरुणाचल प्रदेश में जनसभा को संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Posted by :- Yogesh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को दोपहर 1:45 बजे अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग की जाएगी, जो पहले चरण (19 अप्रैल) में होगी, जिसमें अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व की सीटें शामिल हैं.

Advertisement
7:52 PM (एक वर्ष पहले)

महा विकास अघाड़ी में कोई मतभेद नहीं, कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे सभी प्रमुख दल : संजय राउत

Posted by :- Yogesh

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, 'कोई मतभेद नहीं है. महा विकास अघाड़ी की कल की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी प्रमुख दल मौजूद रहेंगे. उद्धव ठाकरे, शरद पवार, कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. प्रेस कान्फ्रेंस में हमारे सभी घटक दल हिस्सा लेंगे.'

6:47 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने झटके में माफ कर दिए अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए : राहुल गांधी

Posted by :- Yogesh

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'नरेंद्र मोदी ने चंद अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए एक झटके में माफ कर दिए. इतने पैसों से MGNREGA जैसी क्रांतिकारी योजना 24 साल तक चलाई जा सकती थी. जो लोग पूछते हैं कांग्रेस की योजनाओं के लिए पैसे कहां से आएंगे, वे इन आंकड़ों को आपसे छिपाते हैं. 'मित्रों पर मेहरबानी' बहुत हुई, अब सरकार का खज़ाना आम आदमी के लिए खोलने का वक्त है.'

5:35 PM (एक वर्ष पहले)

पुलिस ने EC दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे टीएमस सांसदों को हिरासत में ले लिया है

Posted by :- Yogesh

पुलिस ने चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे टीएमसी सांसदों को हटाने का प्रयास किया और सभी सांसदों को हिरासत में ले लिया गया है. टीएमसी केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है और उनके प्रमुखों को बदलने की मांग कर रही है. टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग की फुल बेंच से मुलाकात की और सीबीआई, आईटी, एनआईए और ईडी के प्रमुखों को बदलने की मांग की.

5:30 PM (एक वर्ष पहले)

EC दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे सांसदों को हटाने का प्रयास कर रही पुलिस

Posted by :- Yogesh

चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे टीएमसी सांसदों को पुलिस हटाने का प्रयास कर रही है. इस दौरान पुलिस और टीएमसी सांसदों में झड़प भी देखी गई.

5:25 PM (एक वर्ष पहले)

EC दफ्तर के बाहर टीएमसी सांसदों का प्रदर्शन, पहुंची पुलिस

Posted by :- Yogesh

टीएमसी के सांसद चुनाव आयोग के बाहर 24 घंटे के धरने पर बैठे हैं. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. टीएमसी केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है और उनके प्रमुखों को बदलने की मांग कर रही है. टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग की फुल बेंच से मुलाकात की और सीबीआई, आईटी, एनआईए और ईडी के प्रमुखों को बदलने की मांग की.

Advertisement
5:11 PM (एक वर्ष पहले)

चुनाव आयोग के बाहर टीएमसी का विरोध प्रदर्शन, केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख को बदलने की मांग

Posted by :- Yogesh

तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है. 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन सदन के बाहर 24 घंटे के धरने का आह्वान किया है. टीएमसी के सांसद केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं. टीएमसी केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख को बदलने की मांग कर रही है.

4:42 PM (एक वर्ष पहले)

गुजरात में केंद्रीय मंत्रियों के नामांकन के दिन तय, भव्य रोड शो के साथ नामांकन करेंगे गृहमंत्री

Posted by :- Yogesh

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 19 अप्रैल को नामांकन करेंगे. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया पोरबंदर में 15 अप्रैल को नामांकन करेंगे. केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रुपाला 16 अप्रैल को राजकोट में नामांकन करेंगे. इसी दिन केंद्रीय राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान भी नामांकन करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल 18 अप्रैल को नवसारी में नामांकन करेंगे. सभी दिग्गज नेता भव्य रोड शो के साथ नामांकन करेंगे.

3:32 PM (एक वर्ष पहले)

BJP का नाम अब 'भारतीय बॉन्ड पार्टी'... पीएम मोदी पर सीपीआई-एम नेता बृंदा करात का तंज

Posted by :- Yogesh

सीपीआई-एम की नेता बृंदा करात ने कहा कि मुझे पीएम मोदी के प्रति काफी सहानुभूति है कि वह लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी पार्टी भारत में अब तक की सबसे भ्रष्ट पार्टी नहीं है. उनकी पार्टी का नाम अब 'भारतीय बॉन्ड पार्टी' हो गया है.

2:52 PM (एक वर्ष पहले)

वह कौन सा पंजा था जो 85 पैसे मार लेता था: PM मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,'कांग्रेस की सरकार के समय भ्रष्टाचार ही देश की पहचान बन गई थी. भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा नुकसान गरीब का होता है. क्योंकि इसमें गरीब का हक ही मारा जाता है. कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रुपए निकलता था और सिर्फ 15 पैसे ही गांव तक पहुंचते थे. यह मैं नहीं कह रहा हूं कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने ही कहा था. कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह कौन सा पंजा था, जो 85 पैसे मार लेता था. मोदी ने कांग्रेस की लूट की पूरी व्यवस्था को खत्म कर दिया है.'

1:40 PM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election: स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर निशाना

Posted by :- akshay shrivastava

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा,'हमें ये जानकारी मिली है की राहुल गांधी ने वायनाड से चुनाव लड़ने के लिये आतंकवादी संगठन PFI से हाथ मिलाया है. पीएफआई ने इस चीज की लिस्ट बनाई है कि हर जिले में कितने हिंदुओं को मारना है. अब आप सोचिये राहुल गांधी ने ऐसे आतंकवादी संगठन से हाथ मिलाया है, जो हिंदुओं को मारने की सूची बनाता है.'

Advertisement
1:17 PM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election News: स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर निशाना

Posted by :- akshay shrivastava

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को पता है कि गांधी परिवार अमेठी से चुनाव लड़ने आएगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख नागरिकों को राशन भेजा है. गांधी परिवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ  है तो जो ये 19 लाख नागरिकों को मुफ्त राशन मिल रहा है, गांधी परिवार इन परिवारों से क्या कहेगा? मैं कुछ दिन पहले वायनाड गई थी और जानकारी मिली कि राहुल गांधी ने वायनाड को अपना परिवार बताया है. कल एक कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड को इसलिए चुना क्योंकि राहुल गांधी कहते हैं कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं तो फिर अमेठी की वफादारी का क्या होगा?

1:10 PM (एक वर्ष पहले)

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का कैंपेन लॉन्च

Posted by :- akshay shrivastava

AAP नेता संजय सिंह, गोपाल राय औप संदीप पाठक ने आज कैंपेन की लॉन्चिंग की. इस दौरान उन्होंन कहा कि आज के कैंपेन का नाम 'जेल का जवाब वोट से' है. उन्होंने दिल्ली की जनता से कहा,'अपने दुख और दर्द को अपने सीने में रखें और जिस दिन चुनाव होगा, उस दिन जेल का जवाब वोट से दिया जाएगा. अपने भाई बंधु रिश्तेदार हर किसी को बताएं कि केजरीवाल को दिल्ली में मजबूत करना जरूरी है. गोपाल‌ राय ने आगे कहा कि दिल्ली का चुनावी अभियान केजरीवाल से मोहब्बत करने वालों पर जिम्मेदारी है. आज तानाशाह सरकार ने उन्हें (केजरीवाल) को उठाकर तिहाड़ जेल भेजा है. अब हम दिल्ली वालों की जिम्मेदारी है कि उनके मान सम्मान और उनके काम को पीछे नहीं हटने देंगे. जिन लोगों ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया उनके साथ मिलकर के 25 मई को इस आंदोलन की पूर्णाहुति होगी.

12:05 PM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election 2024: अचानक जेडीयू दफ्तर पहुंचे नीतीश कुमार

Posted by :- akshay shrivastava

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक जनता दल यूनाइटेड (JDU) कार्यालय पहुंच गए हैं. सीएम नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय चौधरी भी जेडीयू कार्यालय पहुंचे हैं. इसके अलावा उनके साथ जेडीयू कोटे के मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ-साथ कई नेता भी हैं. सीएम सभी नेताओं के साथ चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं.

11:17 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी बोले- आज आदिवासी भाई-बहनों के बीच रहूंगा

Posted by :- akshay shrivastava

छत्तीसगढ़ के बस्तर में दौरे से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्हों कहा,'वैभवशाली विरासत से समृद्ध छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजन लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद देने जा रहे हैं. यहां के बस्तर में आज दोपहर बाद करीब 1:30 बजे अपने आदिवासी भाई-बहनों के बीच रहूंगा.'

 

9:43 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha News: पूर्व डीजीपी ने ली बीजेपी की सदस्यता

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. राज्य के पूर्व DGP विजय कुमार, IPS अनुपमा और BSP नेता धर्मवीर चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. तीनों ने सोमवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली है.

Advertisement
7:48 AM (एक वर्ष पहले)

AAP लॉन्च करेगी नया कैंपेन

Posted by :- akshay shrivastava

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी काफी विरोध-प्रदर्शन कर रही है. इस बीच AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि आज पार्टी कार्यालय से एक नया कैंपेन शुरू किया जाएगा.

7:42 AM (एक वर्ष पहले)

बस्तर-चंद्रपुर में रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बस्तर और चंद्रपुर में रैली को संबोधित करेंगे. छत्तीसगढ़ बीजेपी के मीडिया सह-प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री बस्तर लोकसभा क्षेत्र के भानपुरी के आमाबल गांव में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां 19 अप्रैल को मतदान होगा.

Advertisement
Advertisement