scorecardresearch
 

'मोदी जी ने बड़ी काशी से, मैंने छोटी काशी से भरा पर्चा', मंडी से नामांकन पत्र दाखिल कर बोलीं कंगना

कंगना रनौत ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि मंडी के लोगों का प्यार उन्हें अपने होमटाउन वापस लेकर आया है. मंडी के लोग और उनका प्यार मुझे यहां लाया है. हमारे देश की महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही हैं. आज मंडी की महिलाएं सेना में ही नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र से लेकर राजनीति तक में हैं. 

Advertisement
X
कंगना रनौत ने किया नामांकन
कंगना रनौत ने किया नामांकन

अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी थे. इस मौके पर कंगना की बहन और उनकी मां भी मौजूद रहीं. 

कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी काशी-वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल किया है जबकि मैंने छोटी काशी-मंडी से नामांकन किया है. ये बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. 
 

कंगना रनौत ने कहा कि मंडी के लोगों का प्यार उन्हें अपने होमटाउन वापस लेकर आया है. मंडी के लोग और उनका प्यार मुझे यहां लाया है. हमारे देश की महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही हैं. आज मंडी की महिलाएं सेना में ही नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र से लेकर राजनीति तक में हैं. 

कंगना ने कांग्रेस से जुड़े सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रविरोधी मानसिकता इस देश के लिए चिंता का सवाल है. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी फिल्मी करियर की तरह उनका राजनीतिक करियर भी सफलता की ऊंचाइयों को छुएगा. 

Advertisement

इस मौके पर कंगना की मां आशा रनौत ने कहा कि लोग यहां कंगना को सपोर्ट करने आए हैं. हम यकीनन जीतेंगे. उसने लोगों के लिए बहुत काम किया है और वह भविष्य में भी ऐसा ही करेगी.

कंगना की बहन रंगोली ने कहा कि मैं कंगना को उसकी नई जर्नी के लिए शुभकामनाएं देती हूं. आप देखेंगे कि कैसे लोग भारी संख्या में उन्हें सपोर्ट करने यहां पहुंचे हैं. कंगना ने नामांकन से पहले मंडी में रोडशो भी किया, जिसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत एक जून को मंडी सीट पर वोटिंग होगी. इस सीट पर बीजेपी की कंगना रनौत का सामना कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement