राजस्थान की सबसे हॉट लोकसभा सीट बन चुकी बाड़मेर-जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी मतदान होने के बाद भी लगातार अपने क्षेत्र के दौरे करने में जुटे हैं. वहां यहां लोगों के साथ बैठकें कर रहे हैं और उनका हाल जान रहे हैं. इस कड़ी में शनिवार को भाटी जोधपुर के दौरे पर भी पहुंचे और यहां के ग्रामीण इलाकों में शोकसभा में शामिल हुए. इसके साथ ही उन्होंने जोधपुर शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों और एम्स में भर्ती लोकसभा क्षेत्र के लोगों से मिलकर हाल-चाल जाना.
इस दौरान आजतक से खास बातचीत करते हुए रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि 4 जून को चुनाव जीतने के बाद मेरी लोकसभा क्षेत्र की जनता तय करेगी कि मुझे किसी पार्टी को समर्थन देना है या नहीं. आज जिस जगह खड़ा हूं, इसमें जोधपुर की जनता का सहयोग है. मेरे इलाके के बीमार लोगों से मिलने और उनकी सेवा करना मेरा धर्म है. विश्वविद्यालय के छात्रों से मेरा जुड़ाव रहता है. राजनीति में परिवार को समय कम दे पाता हूं. परिवार का साथ और सहयोग हमेशा मेरे साथ रहता है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वह मेरी परिवार के हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर मैंने उनसे मुलाकात की है. इसमें कोई राजनीति है. लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर 100 फीसदी आश्वस्त हूं. बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा की जनता ने अपने बेटे पर विश्वास जताया है.
'बाड़मेर-जैसलमेर से एक निर्दलीय बेटा जीतेगा'
भाटी ने बीजेपी के 400 पार के नारे पर कहा है कि वो अपना नारा दें पर बाड़मेर-जैसलमेर से एक निर्दलीय बेटा जीतेगा. वहीं बीजेपी में एक सप्ताह सदस्य रहने पर उन्होंने कहा कि राजनीति में उतार चढ़ाव आता रहता है. जाहिर सी बात है वैचारिक रूप से साथ हूं, था और रहूंगा और जनता की मांग पर मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. जनता के आदेश की पालना कर मैंने चुनाव लड़ा. देश की बड़ी पंचायत में इनकी बात मजबूती से रखूंगा. चुनाव के दौरान मैं अपने लोगों के पास जा रहा हूं. जिन लोगों ने मेरे चुनाव में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से साथ दिया, उनका धन्यवाद देना है. उन्होंने कहा कि मेरे इलाके में पानी की बहुत बड़ी समस्या है. मैं मेरे लोगों से कहना चाहूंगा कि मजबूत रहो, सब समस्या हल करूंगा.
केजरीवाल की जमानत पर दिया ये जवाब
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर भाटी के कहा कि जाहिर सी बात है कि कॉम्पिटिशन मजबूत होना चाहिए. पक्ष और विपक्ष मजबूत होते हैं तो जनता का भला होता है. दिल्ली की जनता तय करेगी कि वहां की सीटों पर कौन बैठेगा. बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा की जनता ने लोकसभा चुनाव लड़ा है.
शिव में उपचुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि शिव की जनता तय करेगी, वही चुनाव लड़ेगा. भाटी ने कहा कि 4 जून को बाड़मेर जैसलमेर और बालोतरा की जनता इतिहास लिखने वाली है. सोशल मीडिया पर लगातार धमकियों को लेकर भाटी ने कहा कि जो लोग सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं, आप उन्हें नकारें, उन्हें पलट कर जवाब दें. सोशल मीडिया का पॉजिटिव काम में लें, नेगेटिव चीजों को रोका जाए. नई संसद में जल्द ही शपथ लूंगा.