scorecardresearch
 

EC ने बंगाल BJP चीफ को जारी किया नोटिस, टीएमसी को निशाना बनाने वाले विज्ञापनों पर एक्शन

बीजेपी नेता को 21 मई शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा गया है. नोटिस में दी गई अंग्रेजी कॉपी के मुताबिक, एक विज्ञापन का शीर्षक है "तृणमूल भ्रष्टाचार का मूल कारण है" जबकि दूसरे का शीर्षक "सनातन विरोधी तृणमूल" है. पहले विज्ञापन में आरोप लगाया कि राज्य सरकार के कारण पश्चिम बंगाल भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है. दूसरे में अन्य मुद्दे उठाने के अलावा आरोप लगाया कि

Advertisement
X
बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (फाइल फोटो)
बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग (ईसी) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को उनकी पार्टी द्वारा कथित तौर पर राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को निशाना बनाने वाले विज्ञापन जारी करने के लिए दो अलग-अलग कारण बताओ नोटिस जारी किए.
चुनाव आयोग ने मजूमदार से स्पष्टीकरण मांगा है कि भाजपा के दो विज्ञापनों को वर्तमान लोकसभा चुनावों के लिए लागू आदर्श आचार संहिता और राजनीतिक दलों को दी गई सलाह का उल्लंघन क्यों नहीं माना जाना चाहिए.

बीजेपी नेता को 21 मई शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा गया है. नोटिस में दी गई अंग्रेजी कॉपी के मुताबिक, एक विज्ञापन का शीर्षक है "तृणमूल भ्रष्टाचार का मूल कारण है" जबकि दूसरे का शीर्षक "सनातन विरोधी तृणमूल" है. पहले विज्ञापन में आरोप लगाया कि राज्य सरकार के कारण पश्चिम बंगाल भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है. दूसरे में अन्य मुद्दे उठाने के अलावा आरोप लगाया कि अयोध्या में राम मंदिर को "इस राज्य" में अपवित्र माना जाता है.

टीएमसी ने इन विज्ञापनों के खिलाफ चुनाव आयोग से संपर्क किया था और इन्हें "भ्रामक" बताया था. नोटिस जारी करते समय, चुनाव आयोग ने मजूमदार को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के बारे में याद दिलाया, जो असत्यापित आरोपों के आधार पर आलोचना से संबंधित है, और राजनीतिक दलों को इसकी हालिया सलाह है कि मीडिया में असत्यापित और भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित नहीं किए जाने चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement