scorecardresearch
 

Baramati Lok Sabha Election Results: सुप्रिया सुले ने बनाई बढ़त, 22 हजार से ज्यादा वोटों से पिछड़ीं सुनेत्रा पवार

बारामती में मुख्य चुनावी मुकाबला तीन बार की सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच है. पवार बनाम पवार की लड़ाई में सुप्रिया सुले ने बड़ी बढ़त बना ली है. अभी तक की मतगणना में सुप्रिया को 220317 वोट मिलने हैं, जबकि सुनेत्रा को 198080 मत मिले हैं.

Advertisement
X
बारामती सीट पर सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले के बीच है मुकाबला
बारामती सीट पर सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले के बीच है मुकाबला

Baramati Lok Sabha Election Results: पवार परिवार का पारंपरिक गढ़ बारामती सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव में पवार बनाम पवार की लड़ाई है. जहां सुप्रिया सुले ने सुनेत्रा पवार के खिलाफ 53516 वोटों से बढ़त बना ली है. शरद पवार की बेटी और एनसीपी (एसपी) पार्टी की उम्मीदवार सुप्रिया सुले को अभी तक के रुझानों के मुताबिक 405601 वोट मिले हैं, जबकि सुनेत्रा को 352085 मत मिले हैं.

सुप्रिया के शुरू से ही बढ़त बनाने के बाद कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा होकर जश्न मनाना शुरू कर दिया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र के बारामती में नेशनल कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले को बढ़त दिखाई गई थी, जहां उनका सीधा मुकाबला उनकी भाभी और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है.

बारामती सीट पर तीन बार की सांसद और एनसीपी (SP) सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की सीधी टक्कर अपनी भाभाी और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है. अजित कुछ समय पहले भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में चले गए थे, और अब एनसीपी अध्यक्ष और सूबे के डिप्टी सीएम भी हैं. ये चुनाव कई मायनों में अहम है क्योंकि शरद पवार को उनके गढ़ में परिवार के भीतर से ही चुनौती मिल रही है. पिछले तीन चुनावों में एनसीपी की सुप्रिया सुले ने इस सीट पर जीत हासिल की.

Advertisement

बारामती में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हुआ था. बारामती लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें बारामती शहर, इंदापुर, दौंड, पुरंदर, भोर और खड़कवासला शामिल हैं. 2019 में सुप्रिया सुले ने भाजपा की कंचन राहुल कुल को हराया था. 2014 में भी मोदी लहर को मात देते हुए सुप्रिया सुले 5,21,562 वोट हासिल करके बारामती सीट पर कब्जा करने में सफल रही थीं और उन्होंने राष्ट्रीय समाज पक्ष (RSP) के महादेव जानकर को हराया था.  

राज्य में पिछले चुनाव का हाल

महाराष्ट्र की 48 सीटों पर महायुति (बीजेपी, शिवेसना, एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी एससीपी, शिवसेना-यूबीटी) के बीच सीधी टक्कर है. 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 48 में से 41 सीटें जीती थीं. जबकि यूपीए गठबंधन के खाते में सिर्फ 5 सीटें ही आई थीं. AIMIM और VBA ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उनके खाते में सिर्फ एक सीट आई थी. जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement