पश्चिम बंगाल में मिशन 23 पर काम कर रही बीजेपी ने 28 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान गुरुवार को कर दिया है. पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी द्वारा कैंडिडेट्स के नाम की घोषणा के साथ ही कई सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है. यहां से कई सीटों पर रोमांचक टक्कर की उम्मीद दिख रही है. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में 2 लोकसभा सीटें जीती थीं, लेकिन 42 लोकसभा सीट वाले पश्चिम बंगाल में बीजेपी इस बार ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाह रही है, बीजेपी का टारगेट इस बार 23 लोकसभा सीट जीतने का है. इस मिशन 23 को कामयाब बनाने के लिए बीजेपी बड़ी सावधानी से कैंडिडेट चुन रही है.
दूसरी पार्टी से आए चेहरों को तरजीह
बीजेपी की पहली सूची में पार्टी ने दूसरे दलों से आए तीन नेताओं को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. हाल ही में टीएमसी से बीजेपी में आए कद्दावर नेता अर्जुन सिंह को पार्टी ने बैरकपुर लोकसभा सीट से उतारा है, यहां पर उनका मुकाबला टीएमसी कैंडिडेट और पूर्व कैंडिडेट दिनेश त्रिवेदी से है. टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए सौमित्र खान को भी बीजेपी ने विष्णुपुर (सुरक्षित) सीट से मैदान में उतारा है. जादवपुर की वीआईपी लोकसभा सीट से बीजेपी ने प्रोफेसर अनुपम हाजरा को टिकट दिया है. अनुपम हाजरा भी टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए थे. इस सीट से टीएमसी ने इस बार अभिनेत्री मिमी चक्रबर्ती को टिकट दिया है. जादवपुर लोकसभा सीट से बिकास रंजन भट्टाचार्य सीपीएम कैंडिडेट हैं. वहीं सीपीएम छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले खगेन मुर्मु को बीजेपी ने मालदा नॉर्थ से उम्मीदवार बनाया है. खगेन मुर्मु इससे पहले सीपीएम विधायक थे.
पुराने हैवीवेट पर दाव
2014 में आसनसोल लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में गई थी. आसनसोल सीट से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को बीजेपी ने एक बार फिर मैदान में उतारा है. इस सीट पर उनका मुकाबला जानी-मानी अभिनेत्री मुनमुन सेन है. मुनमुन सेन टीएमसी कैंडिडिट हैं, जबकि सीपीएम के कैंडिडेट गौरांग चटर्जी हैं. बीजेपी के अहम चेहरों में शामिल और नेता जी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस को पार्टी ने कोलकाता दक्षिण से मैदान में उतारा है. यहां पर टीएमसी की माला रॉय से उनका मुकाबला है. सीपीएम की नंदिनी मुखर्जी यहां टक्कर में हैं.
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष को भी इस बार पार्टी ने लोकसभा के रण में उतारा है. वे मेदिनीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. यहां इस सीट पर उनका मुकाबला मानस भूइयां से हैं. इस सीट पर सीपीआई के बिप्लब भट्ट भी उन्हें टक्कर दे रहे हैं. बीजेपी ने अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी को को हुगली लोकसभा सीट से टिकट दिया है. इस सीट पर टीएमसी की रत्ना डे कैंडिडेट हैं.
ममता बनर्जी ने खटपट होने के बाद आईपीएस की नौकरी छोड़ने वाली भारती घोष को बीजेपी ने घाटल लोकसभा सीट से कैंडिडेट बनाया है. इस सीट पर उनका मुकाबला लोकप्रिय बंगाली अभिनेता दीपक अधिकारी से हैं. दीपक अधिकारी घाटल लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं. बीजेपी ने पार्टी के जाने-माने नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा को कोलकाता उत्तर से चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर उनका मुकाबला टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय से है. खास बात ये हैं कि राहुल सिन्हा पांच साल पहले भी सुदीप बंदोपाध्याय से चुनाव हार गए थे, बावजूद इसके पार्टी ने एक बार फिर से उन्हीं पर दाव लगाया है.
दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर बदलते समीकरणों की वजह से बीजेपी अबतक इस सीट से कैंडिडेट का ऐलान नहीं कर सकी है. 2014 में इस सीट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुरिंदर सिंह अहलुवालिया चुनाव जीते थे. दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर में दूसरे फेज में 18 अप्रैल को मतदान है. पिछले कुछ दिनों में यहां से बीजेपी की सहयोगी रही गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के कुछ नेता पार्टी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे, इसके बाद बीजेपी फिर से नए सहयोगियों की तलाश में है. इसके बाद ही पार्टी कैंडिडेट के नाम का ऐलान करेगी.