पश्चिम बंगाल समेत पूरे हिंदुस्तान में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया. रविवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में 11 अप्रैल से चुनाव शुरू होंगे और 23 मई को नतीजे आ जाएंगे. पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान होंगे यानी पश्चिम बंगाल की सीटों पर 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोट डाले जाएंगे.
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटें हैं. इनमें अलीपुरद्वार लोकसभा सीट, आरामबाग, आसनसोल, बहरामपुर, बलूरघाट, बनगांव, बांकुरा, बारासात, बर्धमान-पूर्व, बर्धमान, बैरकपुर, बसीरहाट, बीरभूम, विष्णुपुर, बोलपुर, कूचबिहार, दार्जिलिंग डायमंड हार्बर, दमदम, घाटल, हुगली, हावड़ा, दवपुर, जलपाईगुड़ी, जंगीपुर, जयनगर, झाड़ग्राम, कांथी, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, कृष्णनगर, मालदा दक्षिण, मालदा उत्तर, मथुरापुर, मेदिनीपुर, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया, रायगंज, राणाघाट, श्रीरामपुर, तामलुक और उलूबेरिया लोकसभा सीटें शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल के साथ पूरे हिंदुस्तान की सभी लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 13 राज्यों 97 सीटों पर मतदान होंगे. तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों, चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 और पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान होंगे. इसके अलावा छठवें चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों और सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों के लिए मतदान होंगे.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 34 पर तृणमूल कांग्रेस, 4 पर कांग्रेस, 2 माकपा और 2 पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस बात भारतीय जनता पार्टी इस राज्य में आधे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करना चाहती है.