scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: टिकट के लिए 2 महीने लंबा सर्वे, 6500 लोगों की राय, तब मिला BJP का टिकट

बीजेपी नेतृत्व ने पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर सर्वे कराया. सर्वे में हर सीट पर 6500 लोगों से राय ली गई. लोगों से पूछा गया था कि वे किस भाजपा नेता को अपनी सीट से लड़ाना चाहते हैं. पार्टी ने इस बात का ध्यान रखा था कि सर्वे में अपनी ओर से किसी नेता का नाम न दिया जाए. ताकि लोग खुद अपना नेता तय कर सकें.

Advertisement
X
भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और चंद्र बोस (फाइल फोटो)
भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और चंद्र बोस (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में भाजपा ने अपने उम्मीदवार तय करने के लिए विशेष रणनीति बनाई थी. राज्य के 42 सीटों पर प्रत्याशी तय करने के लिए भाजपा ने 2 महीने पहले से पार्टी के अंदर एक आंतरिक सर्वे कराया. यह सर्वे सिर्फ पार्टी के लिए ही नहीं बल्कि उन लोगों के लिए आश्चर्यजनक था जो टिकट की लाइन में थे. भाजपा नेतृत्व ने 42 सीटों पर सर्वे कराया. सर्वे में हर सीट पर 6500 लोगों से राय ली गई. इसमें लोगों से यह भी पूछा गया था कि वे किस भाजपा नेता को अपनी सीट से लड़ाना चाहते हैं. पार्टी ने इस बात का ध्यान रखा था कि सर्वे में अपनी ओर से किसी नेता का नाम न दिया जाए. ताकि लोग खुद अपना भाजपा नेता तय कर सकें.

सर्वे में भाजपा राज्य महिला मोर्चा की प्रेसिडेंट लॉकेट चटर्जी का नाम तेजी से उभर कर सामने आया. लॉकेट बीरभूम से टिकट चाहती थीं, लेकिन उन्हें हुगली के लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया. सर्वे में पता चला कि हुगली में वे किसी भी अन्य नेता से ज्यादा पॉपुलर रहीं. इसलिए उन्हें हुगली सीट से टिकट दिया गया.

Advertisement

भाजपा ने दूध कुमार मंडल को बीरभूम से टिकट दिया है. हालांकि वे लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे, लेकिन सर्वे में पता चला कि बीरभूम में लोगों के बीच उनकी प्रसिद्धि काफी ज्यादा है. इसे देखते हुए पार्टी ने उन्हें बीरभूम से टिकट दिया. इसी तरह, आईपीएस अफसर भारती घोष को घाटल से टिकट मिला है. भारती घोष ने 6 सालों तक मिदनापुर और झारग्राम में बतौर एसपी अपनी सेवाएं दी हैं. वो जंगलमहल क्षेत्र को बखूबी जानती हैं. उनकी वहां काफी अच्छी पकड़ है. मिदनापुर से सीट चाह रही थीं लेकिन उन्हें घाटल से टिकट मिला.

मिदनापुर लोकसभा सीट में ही खडगपुर विधानसभा क्षेत्र आता है. यह भाजपा स्टेट प्रेसिडेंट दिलीप घोष का क्षेत्र है, इसलिए उन्हें मिदनापुर से टिकट दिया गया है. माल्दा दक्षिण सीट का टिकट श्रीरूपा मित्रा चौधरी को दिया गया है. वे कई महीनों से इस सीट पर जमीनी स्तर पर काम कर रही थीं. चंद्र बोस को दक्षिण कोलकाता और राहुल सिन्हा को उत्तर कोलकाता से टिकट दिया गया है.  इन दोनों को सर्वे में इन इलाके के लोगों ने काफी पसंद किया था.

सर्वे में लोगों की समस्याओं को भी जाना गया

भाजपा द्वारा कराए गए सर्वे में स्थानीय मुद्दों पर भी लोगों की राय ली गई. उनसे पूछा गया कि आपकी इन समस्याओं को खत्म करने के लिए भाजपा का कौन सा प्रत्याशी आपकी नजर में बेहतर रहेगा.  साथ ही यह भी पूछा गया कि क्या आपके द्वारा पसंद किया गया नेता तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के खिलाफ चुनाव जीत पाएगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर खुद नजर रखी हुई है. वे इस सर्वे के जरिए ऐसे मजबूत उम्मीदवार उतारना चाहते थे जो तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को खुले तौर पर चुनौती दे सकें. साथ ही राज्य में 20 से ज्यादा सीटें जीत सकें.

Advertisement
Advertisement