प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से सियासी मैदान में उतरेंगे. नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव काशी से उतरकर पूर्वांचल में विपक्षी दलों का सफाया कर दिया था. लेकिन इस बार काशी के रण में नरेंद्र मोदी की राह पिछले चुनाव की तरह आसान नजर नहीं आ रही है. सपा-बसपा-आरएलडी जहां एक तरफ गठबंधन के तौर पर उम्मीदवार उतारकर मोदी को घेरने की कवायद में हैं. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की काशी में एंट्री के बाद राजनीतिक हालत बदले हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में नरेंद्र मोदी के लिए काशी में विपक्षी चक्रव्यूह को भेदना चुनौती होगी, क्योंकि वारणसी के साथ-साथ पूर्वांचल के किले को भी फतह करने का दारोमदार उन्हीं के कंधों पर टिका हुआ है.
बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी की वाराणसी सीट से चुनावी मैदान में उतरकर सपा, बसपा और कांग्रेस का पूरी तरह से राजनीतिक सफाया कर दिया था. आजमगढ़ की संसदीय सीट छोड़कर बाकी पूर्वांचल की सभी सीटों पर बीजेपी कमल खिलाने में कामयाब रही थी. बसपा और कांग्रेस तो अपना खाता भी पूर्वांचल में नहीं खोल सकी थी. लेकिन इस बार के वाराणसी से लेकर पूर्वांचल तक की सियासी जमीन के हालात बदले हुए हैं.
सपा-बसपा गठबंधन बना चुनौती
सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन वाराणसी में नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए ऐसे में उम्मीदवार की तलाश में हैं, जो राजनीतिक और जातीय समीकरण के लिहाज से फिट बैठता हो. इतना ही नहीं वो मोदी को कड़ी चुनौती भी देने की कोशिश में हैं, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा के उम्मीदवारों की जमानत भी नहीं बच सकी थी. हालांकि दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़े थे, लेकिन इस बार दोनों दलों ने गठबंधन करके मैदान में उतरने का फैसला किया है.
प्रियंका फैक्टर का कैसे सामना करेगी बीजेपी
वहीं, कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पूर्वांचल का प्रभारी बनाकर एक बड़ा दांव चला है. प्रियंका गांधी ने सोमवार को पूर्वांचल के लिए लोकसभा चुनाव अभियान का पहला दौरा प्रयागराज से वाराणसी का किया है. इस दौरान वो गंगा नदी में बोट के सहारे पहुंचीं. रास्ते में वो मंदिर और मजार पर माथा टेकते हुए और गंगा के दोनों किनारे बसे हुए लोगों से संवाद करते हुए काशी पहुंचीं.
प्रियंका की वाराणसी में एंट्री के बाद राजनीतिक हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं. प्रियंका ने जिस तरह से वाराणसी में सीधे तौर पर नरेंद्र मोदी को लेकर घेरा और सवाल खड़े किए हैं. इससे साफ है कि कांग्रेस मोदी के खिलाफ भारी भरकम प्रत्याशी उतारने का मन बना चुकी है. ऐसे में सभी की निगाहें कांग्रेस के अगले कदम पर हैं.
वाराणसी का जातीय समीकरण
वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में वोट डाले जाएंगे. यहां के जातीय समीकरण को देखें तो ब्राह्मण, वैश्य और कुर्मी मतदाता काफी निर्णायक भूमिका में हैं. करीब तीन लाख वैश्य, ढाई लाख कुर्मी, ढाई लाख ब्राह्मण, तीन लाख मुस्लिम, 1 लाख 30 हजार भूमिहार, 1 लाख राजपूत, पौने दो लाख यादव, 80 हजार चौरसिया, एक लाख दलित और एक लाख के करीब अन्य ओबीसी मतदाता हैं.
हालांकि बीजेपी ने अनुप्रिया पटेल की अपना दल (एस) के साथ गठबंधन करके कुर्मी वोट को एक बार फिर साधने की कवायद की है. जातिगत लिहाज से इस सीट पर सवर्ण वोट बैंक असरदायक माना जाता है. नरेंद्र मोदी के प्रत्याशी हो जाने के बाद 2014 में जिस तरह से तस्वीर बदली, वह किसी से छुपी नहीं है. बीजेपी को वैश्य, बनियों और व्यापारियों की पार्टी माना जाता है.
हालांकि इस बार चुनौती बड़ी है. एक तो पिछड़े और दलित मतदाता पर गठबंधन की नजर है. कांग्रेस अपना दल के दूसरे गुट के सहारे कुर्मी वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश में है. ब्राह्मण और अति पिछड़ी जातियों पर भी उसकी नजर है. ऐसे में इस बार लड़ाई उतनी आसान नहीं रहने वाली.