रेल मंत्रालय ने होली के मद्देनजर उत्तर भारत के यात्रियों के सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये स्पेशल ट्रेन मुंबई से वाराणसी तक चलाई जाएगी. हर साल होली के दौरान मुंबई और उसके पास के इलाकों से बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय घर आते हैं जिसको देखते हुए रेल मंत्रालय ऐसी पहल शुरू कर रहा है.
मंत्रालय ने 19 मार्च से इस स्पेशल ट्रेन(01067/02068) को चलाने की घोषणा की है. ट्रेन नंबर-01067 मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से सुबह 05:10 मिनट पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वहीं वापसी में 20 मार्च को ट्रेंन नंबर-02068 ट्रेन दोपहर 01:55 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन 04:20 मिनट पर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पहुंचेगी.
17 डिब्बों वाली इस ट्रेन में दो वातानुकूलित 3 टीयर(थर्ड एसी), आठ शयनयान श्रेणी(स्लीपर क्लास), पांच सामान्य श्रेणी(जेनरल क्लास) और दो विकलांग अनुकूल सह सामानयान होंगे. वाराणसी से मुंबई और मुंबई से वाराणसी तक के सफर में ट्रेन दादर, कल्याण इगतपुरी, नासिक, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर तथा इलाहाबाद छिवकी जंक्शन समेत इन 13 स्टेशनों पर रुकेगी.
उत्तर प्रदेश और बिहार में होली एक बड़ा पर्व है. जिसको देखते हुए न केवल मुंबई और वाराणसी के बीच बल्कि रेल मंत्रालय कई राज्यों के लिए ट्रेन चलाता है जहां के लोग सबसे ज्यादा प्रवासी हैं या फिर होली के समय जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है.
होली 21 मार्च को है. ऐसे में घरों से दूर रहने वाले लोग बड़ी तादाद में घर लौटते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग रेल यात्राएं ही करते हैं. इस भीड़ से निजात पाने रेलवे ने होली के लिए पहले ही कुछ जगहों से स्पेशल ट्रेन चला चुकी है.
कोंकण रेलवे- कोंकण रेलवे भी होली के मौके पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है. ये ट्रेन स्पेशल किराए पर बांद्रा और मेंगलुरू जंक्शन के बीच पश्चिमी रेलवे के सहयोग से चलेगी. जिससे होली के दौरान सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ को कम किया जा सके.
उत्तरपश्चिम रेलवे- उत्तरपश्चिमी रेलवे होली के मौके पर स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रही है. ये ट्रेन कामख्या- आनंद विहार और कटिहार और फिरोजपुर के बीच चलेगी. पश्चिमी रेलवे- पश्चिमी रेलवे होली को ध्यान में रखकर मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के होली स्पेशल ट्रेन चला रही है. ये ट्रेन बांद्रा- मेंगलुरू जंक्शन, अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद और गांधीधाम-भागलपुर समेत कई रूट पर स्पेशल ट्रेन चला रही है.