सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस के बयान पर केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पलटवार किया है. राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि फौज में तो हम थे न, हमें पता है न क्या हुआ, क्या नहीं हुआ. सारी सेना आज भारतीय जनता पार्टी, मोदी जी के साथ खड़ी है, ऐसे ही नहीं खड़ी हुई, हम जानते हैं वहां क्या होता है.
बता दें, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यूपीए शासनकाल में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा किया. राजीव शुक्ला के मुताबिक, 30 अगस्त से 1 सितंबर 2011 को शारदा सेक्टर, केल में नीलम रिवर वैली, 6 जनवरी 2013 को सावन पत्र चेकपोस्ट, 27 से 28 जुलाई 2013 को नाजपीर सेक्टर, 6 अगस्त 2013 को नीलम वैली, 14 जनवरी 2014 को तत्कालीन सेनाध्यक्ष बिक्रम सिंह ने 23 दिसंबर 2013 के एक सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया था.
Union Minister RS Rathore on Congress says 6 surgical strikes were conducted in our tenure: Fauj mein toh hum the na, hume pata hai na kya hua kya nahi hua. Saari sena aaj Bharatiya Janta Party Modi ji ke saath khadi hai, aise hi nahi khadi huyi,hum jaante hain wahan kya hota tha pic.twitter.com/kViwXSnsr6
— ANI (@ANI) May 2, 2019
कांग्रेस के दावे पर बीजेपी ने पलटवार शुरू कर दिया है. पहले बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, 'यूपीए सरकार में निर्णय करने की शक्ति नहीं थी, वह कमजोर सरकार थी. यूपीए सरकार ने आतंकवाद से समझौता किया था. उसकी रुचि केवल भ्रष्टाचार में थी, राष्ट्रीय सुरक्षा उनके लिए अहम नहीं था. इसलिए झूठ बार-बार बोलकर कांग्रेस पार्टी इसे सच साबित नहीं कर सकती है.'
Rajiv Shukla, Congress: One surgical strike was carried out on January 6, 2013 at Sawan Patra Checkpost; one on July 27 & July 28, 2013 at Nazapir Sector; August 6, 2013 at Neelam Valley; & one on January 14, 2014. (2/2) https://t.co/NMJWyuv8SL
— ANI (@ANI) May 2, 2019
जीवीएल नरसिम्हा राव के बाद अब राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी कांग्रेस को घेरा है. हालांकि, उनके 'सारी सेना आज बीजेपी मोदीजी के साथ खड़ी है' के बयान पर बवाल मच सकता है. कुछ ऐसा ही बयान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था. उन्होंने एक रैली में 'मोदी की सेना' कहा था. इसके बाद चुनाव आयोग ने बयान को संज्ञान में लेते हुए नोटिस जारी किया था.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर