scorecardresearch
 

गंभीर के चुनाव लड़ने पर पूछा सवाल तो भड़क गईं BJP सांसद मीनाक्षी लेखी

सांसद मीनाक्षी लेखी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक से जब निकलीं तब उनसे गौतम गंभीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी बात है, सब लोग टूट-फूट कर, सब तरफ से हमारी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं.

Advertisement
X
मीनाक्षी लेखी
मीनाक्षी लेखी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया. माना जा रहा है कि गंभीर को बीजेपी नई दिल्ली की सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है. जब इसे लेकर पत्रकारों ने नई दिल्ली से मौजूदा सांसद और इस सीट पर अपना दावा ठोक रही मीनाक्षी लेखी से उनके टिकट कटने को लेकर सवाल पूछा तो वो भड़क गई.

दरअसल, एक तरफ दो केंद्रीय मंत्रियों के मौजूदगी में गंभीर पार्टी बीजेपी में शामिल हो रहे थे, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की एक अहम बैठक चल रही थी. बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से लेकर से लेकर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन जैसे बीजेपी के बड़े नेता मौजूद थे. बैठक खत्म हुई और टिकट बंटवारे को लेकर मीनाक्षी लेखी से जब सवाल किए गए तो वो तिलमिला गईं.

Advertisement

दिल्ली प्रदेश बीजेपी दफ्तर की बैठक में राज्य के मौजूदा सांसदों के भविष्य पर चर्चा चल रही थी. जहां रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण राज्य कार्यालय में टिकटों की चर्चा कर रही थीं. दिल्ली के उम्मीदवारों पर देर तक हुई चर्चा के बाद जब नई दिल्ली सीट की सांसद मीनाक्षी लेखी बाहर निकलीं तो उनके तेवर कुछ ज्यादा ही तल्ख थे. बीजेपी की तरफ से दिल्ली के सातों उम्मीदवारों को लेकर चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में है. गौतम गंभीर के शामिल होने के काफी समय पहले से ही उनके नई दिल्ली सीट से लड़ने की अटकलें जारी हैं.

मीडिया को कटघरे में खड़ा किया

सांसद मीनाक्षी लेखी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक से जब निकलीं तब उनसे गौतम गंभीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी बात है, सब लोग टूट-फूट कर, सब तरफ से हमारी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. इसका मतलब है कि हमारी पार्टी अच्छा करने जा रही है. इसके तुरंत बाद जब नई दिल्ली सीट से गंभीर को टिकट मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मीडिया को कठघरे में खड़ा कर दिया. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ये जो फेक न्यूज मीडिया चला रहा हैं इसे बंद कर दीजिए.

उम्मीदवार तलाश रही है बीजेपी

Advertisement

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद दिल्ली की सीटों पर तीन-तीन नाम तय कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे गए हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि दिल्ली के सातों सांसदों के नामों पर चर्चा हुई और बीजेपी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन करेगी. मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के लिए हम अच्छे से अच्छा उम्मीदवार ढूंढ रहे हैं और पार्टी नामों का ऐलान जल्द करेगी.

प्रधानमंत्री से प्रभावित हुए गौतम

बीजेपी में शामिल होने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के विजन से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यीता ग्रहण की है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि गौतम गंभीर के आने से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा फायदा होगा और बीजेपी भी गंभीर की प्रतिभा का उपयोग करेगी. वहीं, टिकट मिलने के सवाल पर जेटली ने कहा कि यह निर्णय लोकसभा चुनाव से जुड़ी कमेटी करेगी, अभी इसपर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.

Advertisement
Advertisement