लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंडीगढ़ जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी यहां पर बीजेपी सांसद और प्रत्याशी किरण खेर के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे. किरण खेर इस सीट से दूसरी बार जीत के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं. हालांकि 2014 से इतर इस बार उनकी चुनौती कहीं विशाल है. किरण खेर की सभाओं से भीड़ गायब है. साथ ही सत्ता के खिलाफ रहने वाला एंटी इंकमबेंसी फैक्टर का सामना भी उन्हें करना पड़ रहा है. कांग्रेस ने हैवीवेट कैंडिडेट पवन बंसल को यहां से उतार कर उनकी मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं.
स्टारडम की चकाचौंध से सियासत में आईं 66 साल की किरण खेर 2014 में देश के आधुनिक शहरों में शुमार चंडीगढ़ से सांसद बनीं. पिछला पांच साल उनके नाम कई विवाद जुड़े. कभी संसद में वो बहस के दौरान अजीबोगरीब चेहरे बनाते दिखीं तो कभी रेप पीड़िता के ऑटो में बैठने को लेकर विवादित टिप्पणी की. किरण खेर के पति अनुपम खेर भी इस चुनावी समर में उनका साथ दे रहे हैं.
लड़कों के साथ ऑटो में क्यों बैठी लड़की?
नवंबर के 2017 के आखिरी दिनों में किरण खेर ये बयान देकर तब विवादों में आ गईं थी जब उन्होंने चंडीगढ़ में रेप की शिकार हुई लड़की को लेकर कहा था कि अगर ऑटो में तीन आदमी बैठे थे तो उसे नहीं बैठना चाहिए था. बता दें कि मोहाली में पीजी में रहने वाली 22 साल की लड़की के साथ 17 नवम्बर 2017 की रात को ऑटो ड्राइवर और उसके दो दूसरे साथियों ने गैंगरेप किया था. इस पर किरण खेर ने कहा था, "मैं सारी बच्चियों को कहना चाहती हूं कि बेटा अगर पहले से ही ऑटो में तीन आदमी बैठे हुए हैं तो आपको नहीं बैठना चाहिए. मैं लड़कियों की सुरक्षा के लिए यह कह रही हूं. जब हम भी कहीं बाहर जाते थे और साथ में जो भी अभिभावक छोड़ने आते थे, हम उन्हें ऑटो या टैक्सी का नंबर लिखा देते थे. मुझे लगता है कि आज के जमाने में हमें इसके लिए सतर्क होना पड़ेगा." खेर के इस बयान पर काफी हंगामा हुआ था.
फिल्मी 'मां' किरण खेर के 10 मशहूर संवाद, BJP के टिकट पर चंडीगढ़ से लड़ रही हैं चुनाव
स्टाम्प पेपर पर नहीं लिखा था 15 लाख देंगे
किरण खेर ने 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 लाख के जुमले का बचाव करते हुए कहा था कि 2014 में नरेंद्र मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर किए गए कामों के आधार पर वोट मिला था न कि 15 लाख रुपये लोगों के खातों में जमा करने के वायदे के आधार पर. किरण खेर ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार में कहा था कि अगर विदेशों में जमा काला धन देश में आता है तो हर व्यक्ति 15 लाख पा सकता है, लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह इसे स्टाम्प पेपर पर लिखकर देंगे.
बच्चों के साथ चुनावी नारे
किरण खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें कुछ बच्चे वोट फॉर किरण खेर और वोट फॉर मोदी के नारे लगा रहे थे. इसे आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन मानकर चंडीगढ़ नोडल ऑफिसर ने कारण बताओ नोटिस भेजा था. हालांकि बाद में किरण खेर ने इस पर माफी मांग ली थी.
संसद में अजीबोगरीब आकृति
इसी साल जनवरी में जब संसद में सामान्य वर्ग के कमजोर लोगों को आरक्षण देने संबंधी संविधान संशोल बिल पर चर्चा हो रही थी तो वह लगातार अजीबोगरीब तरीके की आकृतियां बना रही थीं. इस दौरान वह बिल्कुल मजाकिया लग रही थीं. उनका यह वीडियो वायरल हो गया था और उन्हें जमकर ट्रोल किया
मेरी सारी फिल्में भी तो हिट नहीं
चंडीगढ़ में किरण खेर की चुनावी रलियों में इस बार भीड़ नहीं जुट रही है. एक बार तो एक रैली में इतने कम लोग पहुंचे कि रैली को ही कैंसिल करना पड़ गया. इस रैली को किरण खेर के पति अनुपम खेर संबोधित करने वाले थे. जब ये खबर अखबारों में छपी तो खेर काफी नाराज हुए. अनुपम खेर ने कहा कि उन्होंने 515 फिल्में की है और सभी फिल्में हिट भी नहीं हुई है.
किरण खेर बताती हैं कि पिछले 5 सालों में उन्होंने जो काम किया है उसपर उन्हें भरोसा है. बता दें कि चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 19 तारीख को मतदान होना है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर