scorecardresearch
 

बॉलीवुड अदाकारा से बीजेपी की सांसद बनी किरण खेर, ऐसा रहा ये सफर

बॉलीवुड और पॉलिटिक्स का नाता काफी पुराना रहा है. ग्लैमर जगत के कई चेहरों ने राजनीति का दामन थामा और उनमें से कई ने लंबी सियासी पारी भी खेली है. इनमें से एक नाम किरण खेर भी है. जानिए कैसा रहा उनका अब तक का सफर.

Advertisement
X
@KirronKherBJP
@KirronKherBJP

बॉलीवुड और पॉलिटिक्स का नाता काफी पुराना रहा है. ग्लैमर जगत के कई चेहरों ने राजनीति का दामन थामा और उनमें से कई ने लंबी सियासी पारी भी खेली है. इनमें से एक नाम किरण खेर भी है. चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वर्तमान लोकसभा सदस्य किरण खेर मशहूर अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. उनका जुड़ाव थिएटर से रहा है.  

किरण खेर का जन्म 14 जून 1955 को मुंबई में हुआ था. सिख परिवार में जन्मी किरण के पिता का नाम ठक्कर सिंह संधू और मां का दिलजीत कौर है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा चंडीगढ़ में पूरी की. उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में एमए करने के बाद पंजाब विश्वविद्यालय से इंडियन थियेटर से डिप्लोमा किया.

उनकी पहली शादी कारोबारी गौतम बैरी के साथ हुई थी, लेकिन उनसे तलाक के बाद उन्होंने 26 अगस्त 1985 में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर से शादी कर ली. पहली शादी से उनका एक बेटा भी है.

Advertisement

वे कई आंदोलनों जैसे कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ 'लाडली' और कैंसर के खिलाफ जागरूकता के लिए 'रोको कैंसर' जैसे अभियानों में शामिल रही हैं.  

किरण भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं और उन्होंने 2011 के नगर निगम चुनावों के लिए चंडीगढ़ सहित कई और चुनावों के दौरान देश भर में पार्टी के लिए प्रचार किया है. वे बीजेपी की विचारधारा की प्रशंसक रही हैं और बीजेपी प्रधानमंत्री के नेतृत्व गुणों की बहुत बड़ी समर्थक हैं.

बीजेपी ने उन्हें 2014 के आम चुनावों के लिए चंडीगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा और उन्होंने भारी बहुमत से सीट जीतकर पार्टी के भरोसे को कायम रखा.

इस चुनाव में किरण खेर ने कांग्रेस के कद्दावर नेता पवन बंसल को हराकर बीजेपी को यहां से जीत दिलाई थी. किरण खेर को 42.20 फीसदी मत शेयर के साथ 1,91,362 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेसी उम्मीदवार पवन कुमार बंसल को 26.84 फीसदी मत शेयर के साथ 1,21,720 वोट हासिल हुए थे. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अभिनेत्री गुल पनाग रही थीं, जिन्हें 1,08,679 वोट मिले थे.

किरण कई अखबारों में कॉलम लिख चुकी हैं. उन्हें बेस्ट ज्यूरी और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए दो नेशनल अवॉर्ड भी मिले हैं. साथ ही उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जा चुका है.

Advertisement

वे कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ चलाए गए अभियान 'लाडली' की ब्रांड एम्बेसडर हैं और और कैंसर के खिलाफ जागरूकता के लिए चलाए जाने वाले 'रोको कैंसर' अभियानों में शामिल रही हैं. साथ ही मध्यप्रदेश और हरियाणा में 'बेटी बचाओ आंदोलन' के साथ जुड़ी रही हैं.

1 सितंबर 2014 से आंतरिक मामलों की स्थायी समिति सदस्य हैं और 7 जनवरी से इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर की सदस्य रही हैं.

Advertisement
Advertisement