भाजपा सांसद किरण खेर ने गुरुवार को चंडीगढ़ लोकसभा सीट से दूसरी बार नामांकन भरा. उनके रोड शो में किरण खेर के पति अनुपम खेर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हुए. यह बॉलीवुड जोड़ा हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करता दिखा. अभिनेता अनुपम खेर बीच-बीच में सेल्फी लेते नजर आए. साथ ही मोबाइल पर फेसबुक लाइव भी करते दिखाई दिए.
रोड शो के में भीड़ के चलते जमा की स्थिति पैदा हो गई, जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत हुई. इस बीच पुलिस ने बिना हेलमेट रोड शो में चल रहे दर्जनभर से ज्यादा युवकों की बाइक जब्त कर ली और उनका चालान काटा. किरण खेर ने नामांकन दाखिल करने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब गोल-मोल दिए.
2014 में पवन बंसल को हराया था
2014 में अभिनेत्री किरण खेर ने कांग्रेस के कद्दावर नेता पवन बंसल को हराकर बीजेपी को यहां से जीत दिलाई थी. किरण खेर को 42.20 फीसदी मत शेयर के साथ 1,91,362 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेसी उम्मीदवार पवन कुमार बंसल को 26.84 फीसदी मत शेयर के साथ 1,21,720 वोट हासिल हुए थे. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अभिनेत्री गुल पनाग रही थीं, जिन्हें 1,08,679 वोट मिले थे. अपने कार्यकाल के दौरान बीजेपी सांसद किरण खेर ने लोकसभा में 37 परिचर्चा में हिस्सा लिया और 251 सवाल पूछे. किरण खेर लोकसभा में एक प्राइवेट मेंबर बिल भी पास कराने में सफल रही थीं.
चंडीगढ़ लोकसभा सीट का इतिहास
चंडीगढ़ की सीट पर पहली बार 1967 में लोकसभा चुनाव हुआ था. 1967 में बीजेपी के चांद गोयल ने बाजी मारी थी. मौजूदा सांसद किरण खेर से पहले यहां से कांग्रेस के पवन कुमार बंसल सांसद थे. इस सीट पर बंसल 4 बार कांग्रेस का परचम लहरा चुके हैं. पवन कुमार बंसल से पहले यहां से बीजेपी के सत्यपाल जैन लगातार दो बार सांसद चुनकर आए थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब क रें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर