कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. चिंदबरम ने ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल किया कि लोकसभा चुनाव में वो बार-बार बालाकोट एयर स्ट्राइक का मुद्दा उठाते हैं. लेकिन वो भाजपा के नेताओं के नफरत भरे भाषणों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर कब बोलेंगे. पी चिदंबरम ने एक के बाद एक ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल किए और लोगों के सवालों का हवाला दे कर पीएम पर तंज किए.
इसी के साथ चिदंबरम ने फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान के एक बयान का समर्थन करते हुए भी एक ट्वीट किया कि 'विविध होना अच्छी चीज है, लेकिन विभाजित होना अच्छी चीज नहीं है' कहने के लिए वह शाहरुख खान को सलाम करते हैं और आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री भी कहेंगे कि 'शानदार प्रयास शाहरुख खान'.
Salute SRK for saying 'being diverse is a good thing, being divisive is not'.
I hope PM will say 'Fantastic effort, @iamsrk '.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 24, 2019
उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री को, नफरत भरे भाषणों पर खासकर उनकी पार्टी के नेताओं के नफरत भरे भाषणों के बारे में भी सुनना चाहते हैं.
पूर्व वित्त मंत्री ने एक और ट्वीट कर कहा कि लोग प्रधानमंत्री को नोटबन्दी, जटिल जीएसटी और छोटे एवं मझोले कारोबारियों की पीड़ा के बारे में सुनना चाहते हैं.People also want to hear the PM speak on hate speeches, especially by leaders of his own party.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 24, 2019
People want to hear the PM speak on demonetisation, messed up GST and plight of MSMEs.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 24, 2019प्रधानमंत्री की चुप्पी पर तंज किया और उन्होंने सवाल किया कि,'प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का क्या किया, उसी के बारे उनकी ओर से की जा रही एक ही बात को सुनकर लोग थक गए हैं. चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले क्या प्रधानमंत्री जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी बोलेंगे?
Tired of listening to the PM beat his own trumpet on what he did to Pakistan. Before the campaign ends, will the PM speak on the top issues concerning the people?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 24, 2019