scorecardresearch
 

मोदी-योगी सरकार को उखाड़ फेंकने तक चुप नहीं बैठेगा गठबंधनः मायावती

मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पिछले छह चरणों में अपनी बुरी हालत से हताश बीजेपी नेताओं के चेहरे बता रहे हैं कि मोदी सरकार विदा होने वाली है.

Advertisement
X
चंदौली में अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती
चंदौली में अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को कहा कि सपा और रालोद के साथ उनका महागठबंधन विचारों का गठजोड़ है. यह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के अलावा उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को भी सत्ता से उखाड़ फेंकने तक चुप नहीं बैठेगा. मायावती ने मिर्जापुर और चंदौली में महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित संयुक्त महारैलियों में यह बात कही.

मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पिछले छह चरणों में अपनी बुरी हालत से हताश बीजेपी नेताओं के चेहरे बता रहे हैं कि मोदी सरकार विदा होने वाली है. उनके बुरे दिन 23 मई से शुरू हो जाएंगे. उसके बाद योगी के मठ में वापस जाने की भी पूरी तैयारी शुरू हो जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में अपनी खराब स्थिति को देखते हुए बीजेपी एंड कंपनी के लोगों ने सपा और बसपा के बीच भ्रम पैदा करने की पूरी कोशिश की है, जिसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली है. हमारा गठबंधन बहुत सोच समझकर बना है. यह लम्बा चलेगा.

Advertisement

बसपा प्रमुख ने कहा कि यह बीजेपी के लोगों की तरह महामिलावटी नहीं, बल्कि विचारों का गठबंधन है. हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक हम योगी सरकार को भी यहां सत्ता से उखाड़ नहीं फेंकते. मायावती ने जनता का आह्वान किया कि आज आप लोग यह तय करके जाएं कि चंदौली से चुनाव लड़ रहे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय की जमानत जब्त कराएंगे.

बीजेपी के लोगों की बात शौचालय से शुरू होकर शौचालय पर ही खत्म होने के अखिलेश के बयान को स्पष्ट करते हुए मायावती ने कहा कि भगवा पार्टी इस बयान को गलत तरीके से पेश कर रही है. जहां तक बहन-बेटियों के सम्मान की रक्षा के लिए जितना काम सपा-बसपा ने किया है, वह और किसी ने नहीं किया है. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बसपा की सरकार ने नक्सलवाद से निपटने के लिए प्रभावित क्षेत्रों को विकास कार्यों से जोड़ा है. हमने नक्सलवादियों का कत्लेआम करने के बजाय उन्हें रोजीरोटी से जोड़ा. हमने क्षेत्र की ज्यादातर नौकरियां सोनभद्र के गरीब लोगों को दी. उसके बाद आगे सपा सरकार ने भी इस दिशा में काफी काम किया है.

मायावती ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गठबंधन के तहत बसपा के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार में काफी मेहनत की है. ऐसे में बसपा कार्यकर्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी बनती है तो वह भी चंदौली से सपा प्रत्याशी को जिताएं. यह समझकर काम करें कि यहां से बसपा उम्मीदवार ही खड़े हैं. अखिलेश ने इस मौके पर दावा किया कि चुनाव के शुरुआती छह चरणों में इस बार गठबंधन के लोगों ने बीजेपी का पूरा सफाया कर दिया है. बीजेपी नेताओं को अब नींद नहीं आ रही है, जैसे-जैसे 23 मई नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे उनमें खौफ बढ़ रहा है.

Advertisement

मोदी लोहिया के बारे में पढ़ें- अखिलेश

सपा प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमें समाजवाद सिखाना चाहते हैं, कहते हैं कि समाजवादियों को समाजवाद के बारे में कुछ नहीं पता. हम प्रधानमंत्री से कहना चाहते हैं कि दो दिन के बाद आपके पास बहुत फुरसत है. हम आपको डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के कुछ किताबें भिजवा देते हैं. लोहिया की किताब 'हिन्दू बनाम हिन्दू' और 'इतिहास चक्र' पढ़ लेना आपको भारत के बारे में समझ में आ जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर नहीं पढ़ा तो आप उन बातों को नहीं समझते, जिनके आंदोलन को लेकर यह गठबंधन बना है. गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक जिन्हें हक सम्मान नहीं मिला, उन्हें यह दिलाने के लिए ही गठबंधन बना है. जो लोग इस गठबंधन को तोड़ना चाहते हैं, वे खुद ही टूट जाएंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement