scorecardresearch
 

मोदी-शाह की सरकार जाते ही योगी के मठ में जाने की तैयारी होगी: मायावती

रैली में मायावती ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों को कानूनी अधिकार दिलवा दिए थे, लेकिन इसका फायदा उठाने के लिए हमें केंद्र-राज्य में सत्ता की चाबी अपने हाथ में लेनी होगी.

Advertisement
X
सलेमपुर में बीजेपी पर जमकर बरसीं मायावती
सलेमपुर में बीजेपी पर जमकर बरसीं मायावती

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले सलेमपुर में महागठबंधन की चुनावी सभा हुई. सलेमपुर रैली में बसपा प्रमुख मायावती के निशाने पर बीजेपी और कांग्रेस रही. मायावती ने कहा कि 23 मई को जैसे ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सरकार जाएगी, तो वैसे ही यूपी की योगी सरकार की भी उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी.

रैली में उन्होंने कहा कि बीजेपी को दिख रहा है कि इस बार नरेंद्र मोदी की सरकार जा रही है, 23 मई से इनके बुरे दिन आने शुरू हो जाएंगे. केंद्र में जैसे ही मोदी-शाह की सरकार जाएगी, वैसे ही यूपी में योगी के मठ में जाने की तैयारी शुरू हो जाएगी. बीजेपी वालों का हालत इस समय खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है.

रैली में मायावती ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों को कानूनी अधिकार दिलवा दिए थे, लेकिन इसका फायदा उठाने के लिए हमें केंद्र-राज्य में सत्ता की चाबी अपने हाथ में लेनी होगी. मायावती ने कहा कि आज बीजेपी जो तानाशाही कर रही है, उसके लिए भी कांग्रेस जिम्मेदार है. अगर कांग्रेस ईमानदारी से काम करती तो बीजेपी कभी सत्ता में नहीं आती.

Advertisement

मायावती ने कहा कि इस बार नमो वाले जा रहे हैं, हाथी वाले आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस काफी लंबे समय तक सत्ता में रही, लेकिन उन्होंने गरीबों के लिए कुछ काम नहीं किया.

उन्होंने कहा कि बीजेपी भी इस बार केंद्र की सत्ता से बाहर जा रही है, इनकी कोई जुमलेबाजी नहीं चलेगी. BJP वाले सिर्फ धन्नासेठों की चौकीदारी कर रहे हैं, जबकि देश के किसान परेशान हैं. बीजेपी के राज में मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों की हालत बदतर हुई है. आज देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं लेकिन बीजेपी वाले राष्ट्र की सुरक्षा को भी चुनाव में भुनाने में लगे हुए हैं.

मायावती ने कहा कि ये लोग गरीबों को पैसे देने की बात कर रहे हैं, लेकिन अगर हमारी सरकार केंद्र में बनती है तो हम सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि देश के हित में एकजुट होकर गठबंधन को ही वोट दें. अभी तक गठबंधन के पक्ष में ही लहर चल रही है, अब सिर्फ अंतर को बढ़ाने पर हमारा फोकस है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement