scorecardresearch
 

खम्मम लोकसभा सीट से एक बार फिर ताल ठोक रही हैं रेणुका चौधरी

तेलंगाना की खम्मम लोकसभा सीट से कांग्रेस से दिग्गज नेता रेणुका चौधरी मैदान में हैं. जबकि बीजेपी ने देवकी वसुदेव राव और टीआरएस ने नामा नागेश्वर राव को टिकट दिया है. यहां कुल 23 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Advertisement
X
रेणुका चौधरी
रेणुका चौधरी

तेलंगाना की खम्मम लोकसभा सीट सूबे की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट पर कांग्रेस से दिग्गज नेता रेणुका चौधरी मैदान में हैं. जबकि बीजेपी के देवकी वसुदेव राव और टीआरएस के नामा नागेश्वर राव सहित 23 प्रत्याशी यहां से मैदान में हैं. हालांकि इस बार त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.

रेणुका चौधरी का जन्म 13 अगस्त 1954 में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ था. उनकी पढ़ाई लिखाई देहरादून के वेलेहम गर्ल्स स्कूल में हुई. इसके बाद 1984 में रेणुका चौधरी ने टीडीपी से अपना सियासी सफर शुरू किया. 1986 से 1998 तक लगातार राज्यसभा की सदस्य रहीं. देवगौड़ा सरकार में पहली बार मंत्री बनीं, इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया.

1999 और 2004 में खम्मम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की. वह मनमोहन सरकार में मंत्री रहीं. इसके बाद 2009 में लोकसभा चुनाव में रेणुका चौधरी को खम्मम से टीडीपी के नामा नागेश्वर राव से करीब एक लाख मतों से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2012 में कांग्रेस से वो राज्यसभा सदस्य चुनी गईं.

Advertisement

2019 के लोकसभा चुनाव में रेणुका चौधरी खम्मम सीट से एक बार फिर किस्मत आजमा रही हैं. वह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस की मजबूत नेता मानी जाती हैं. इस बार के सियासी संग्राम में रेणुका को मात देने वाले नागेश्वर राव टीआरएस से मैदान में उतरे हैं. ऐसे में रेणुका चौधरी के लिए चुनावी जंग फतह में काफी कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement