scorecardresearch
 

छठे चरण का रण, दिल्ली-भोपाल पर रहेगा फोकस, 59 सीटों में ज्यादातर NDA की

लोकसभा चुनाव 2019 के पांच चरण की वोटिंग के बाद अब लोगों की नजरें छठे चरण की  59 सीटों पर है, जहां 12 मई को वोट डाले जाएंगे. इनमें दिल्ली, हरियाणा,उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्य शामिल हैं. 

Advertisement
X
वोटिंग के कतारों में मतदाता
वोटिंग के कतारों में मतदाता

लोकसभा चुनाव 2019 के पांच चरण की वोटिंग के बाद छठे चरण की सीटों पर राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. छठे चरण में देश के सात राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे. इनमें राजधानी की दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश सहित पश्चिम बंगाल की सीटों पर चुनाव होने हैं. इस चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, साध्वी प्रज्ञै तक प्रतिष्ठा दांव पर है.

उत्तर प्रदेश (14)- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सीट है. इन 14 सीटों पर कुल 174 प्रत्याशी मैदान में है. 2014 में 12 सीटें बीजेपी, एक सीट अपना दल और एक सीट सपा को मिली थी.  

 मध्य प्रदेश (8) - मुरैना, भिंड, गुना, विदिशा, राजगढ़, सागर, ग्वालियर और भोपाल सीटे हैं. 2014 में इन आठ में से बीजेपी सात सीटें जीतने में कामयाब रही थी. जबकि कांग्रेस को एक सीट मिली थी.

Advertisement

बिहार (8)- वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महराजगंज सीट है. इन सभी आठों सीटों को बीजेपी जीतने में कामयाब रही थी.

हरियाणा (10)- अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद सीट है. 2014 में इन 10 सीटों में से बीजेपी 7, इनेलो 2 और कांग्रेस महज एक सीट ही जीत सकी थी.

झारखंड (4)- गिरीडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम सीट है. 2014 में बीजेपी इन चार सीटें जीतने में कामयाब रही थी.

दिल्ली (7)- चांदनी चौक, नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और दक्षिण दिल्ली सीट हैं. इन सभी सातों सीटों को 2014 में बीजेपी जीतने में कामयाब रही थी.

पश्चिम बंगाल (8)- तामलुक, कांति, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पूर्णिया, बांकुरा और विष्णुपुर सीट है. 2014 में इन सभी आठ सीटों को टीएमसी जीतने में कामयाब रही थी.

Advertisement
Advertisement