scorecardresearch
 

अखिलेश यादव बोले- लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के जाने का अंडर करंट

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनावों में धर्म और जाति का मुद्दा उछाला, जिसकी वजह से असली मुद्दों पर बातचीत नहीं हुई. उन्होंने श्मशान और कब्रिस्तान का मुद्दा उछाला. आजतक से अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ खास बातचीत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.

Advertisement
X
इंटरव्यू के दौरान अखिलेश और डिंपल यादव
इंटरव्यू के दौरान अखिलेश और डिंपल यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के जाने का अंडर करंट है. अखिलेश यादव ने केंद्र और यूपी में सत्ताधारी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनावों में धर्म और जाति का मुद्दा उछाला, जिसकी वजह से असली मुद्दों पर बातचीत नहीं हुई. आजतक से अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ खास बातचीत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. जब आजतक की बस लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट के ऊपर से गुजरी तो अखिलेश यादव ने कहा कि नदी का पानी एक जगह रुकता नहीं है तो जो अंडर करंट है वह उनको बाहर करने वाला है.

इलेक्शन एक्सप्रेस में लखनऊ की सड़कों से गुजरते हुए अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए काम भी गिनाए, जिन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे, गोमती रिवर फ्रंट, लखनऊ मेट्रो का जिक्र किया. सपा सुप्रीमो इस दौरान गठबंधन की सहयोगी बसपा का काम गिनाने से भी नहीं चूके. यूपी में सपा-बसपा गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें अजीत सिंह की राष्ट्रीय लोकदल भी शामिल है.

Advertisement

यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 37 पर सपा, 38 पर बसपा और 3 सीटों पर आरएलडी चुनाव लड़ रही है. दो सीटें- अमेठी और रायबरेली कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं, जिस पर सपा-बसपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि क्या इस बार मुसलमान कांग्रेस को वोट न देकर मायावती के साथ जाएगा तो उन्होंने कहा, सवाल मुस्लिमों का नहीं है, गरीबों का है, जो बहुत पीछे रह गए हैं. ये सभी लोग मिलकर बीजेपी को हटा रहे हैं.

अखिलेश ने यह भी कहा कि पूरे शहर में कहीं भी बीजेपी का काम नहीं दिख रहा है. इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने ही सीएम अरविंद केजरीवाल को धोखा दिया और हमें भी. यही कांग्रेस की कार्यशैली रही है.

Advertisement
Advertisement