scorecardresearch
 

बोलंगिर लोकसभा सीट: 20 साल से सिंहदेव राजपरिवार के इर्द-गिर्द घूम रही सियासत

Bolangir lok sabha constituency बीजू जनता दल सांसद कलिकेश नारायण सिंहदेव पार्टी के युवा चेहरे हैं. 44 साल के कलिकेश नारायण सिंहदेव की संसद में ये दूसरी पारी है. दिल्ली के एलीट स्टीफेंस कॉलेज में पढ़े कलिकेश खुद को पॉलिटिकल और सोशल वर्कर बताते हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

पिछले 20 सालों से बोलंगिर संसदीय क्षेत्र की राजनीति सिंहदेव राज परिवार के आस पास घूम रही है. पार्टियां अलग अलग रहीं, लेकिन जनप्रतिनिधि इसी घराने से चुने गए. सिंहदेव राजपरिवार का यहां की स्थानीय राजनीति पर गहरा असर रहा है. इस जिले का गठन 1 नवंबर 1949 को किया गया था.

माना जाता है कि बोलंगिर नाम यहां मौजूद बलरामगढ़ किले से लिए गया है. इस किले का निर्माण 19वीं सदी के राजा बलराम देव ने करवाया था. बलराम देव संभलपुर राज्य का संस्थापक माना जाता है. बोलंगिर जिले की सरकारी वेबसाइट के मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और टेलिकॉम एक्सपर्ट सैम पित्रोदा बोलंगिर जिले की रहने वाले हैं.

राजनितिक पृष्ठभूमि

बोलंगिर लोकसभा सीट पर 1962 में पहली बार चुनाव हुए. तब स्वतंत्र पार्टी के ह्रषिकेश महानंद यहां से चुनाव जीते. 1967 और 1971 में इस सीट से स्वतंत्र पार्टी के आर आर सिंह देव विजयी रहे.  1977 में यहां से ऐन्थु साहू को जीत मिली. 1980 में कांग्रेस पार्टी यहां पहली बार जीती और नित्यानंद मिश्रा सांसद बने. 1984 में जनता ने उन्हें एकबार फिर मौका दिया. 1989 में इस सीट से जनता दल के बालगोपाल मिश्रा सांसद बने. 1991 में कांग्रेस के शरत पटनायक यहां से MP बने. 1996 में एक बार फिर से वह चुने गए.

Advertisement

1998 में अटल-आडवाणी के दौर में BJP ने इस सीट पर पहली बार खाता खोला. बोलंगिर के राजपरिवार की बहू संगीता कुमारी सिंहदेव यहां से सांसद बनीं. उनकी जीत का सिलसिला 1999 और 2004 में भी जारी रहा.

2009 में इस सीट का समीकरण बदला. संगीता कुमारी सिंहदेव को चुनौती मिली अपने ही शाही परिवार के सदस्य से. 2009 में बीजू जनता दल ने संगीता कुमारी सिंहदेव के पति के चचेरे भाई कलिकेश नारायण सिंहदेव को इस सीट से मैदान में उतारा. शाही परिवार के दो सदस्यों के बीच की टक्कर में बीजद उम्मीदवार को जीत मिली. 2014 में भी BJD कैंडिडेट कलिकेश नारायण सिंहदेव ने संगीता कुमारी सिंहदेव को हराया.

सामाजिक ताना-बाना

2014 के लोकसभा चुनाव के मुताबिक यहां कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 63 हजार 25 थी. इसमें पुरुष मतदाताओं का हिस्सा 8 लाख 14 हजार 968 था. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 48 हजार 57 थी. 2014 में यहां 74.88 फीसदी मतदान हुआ था.

2011 के मुताबिक यहां की आबादी 22 लाख 59 हजार 180 थी. एक आंकड़े के मुताबिक यहां की 89 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है, जबकि 11 प्रतिशत हिस्सा शहरों में निवास करता है. यहां की जनसंख्या का 19.96 % हिस्सा अनुसूचित जाति है, जबकि 17.9 प्रतिशत भाग अनुसूचित जनजाति का है.

Advertisement

बोलंगिर लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं. ये सीटें हैं बिरमहाराजपुर, सोनेपुर, लोईसिंघ, पाटनगढ़, बलांगीर, तितलागढ़ और कांतबंगी. 2014 के विधानसभा चुनाव में पाटनगढ़ से बीजेपी के कनक वर्धन सिंहदेव चुनाव जीते थे. बलांगीर सीट पर कांग्रेस का कैंडिडेट चुनाव जीता था, बाकी 5 सीटों पर बीजू जनता दल के कैंडिडेट चुनाव जीतने में कामयाब रहे.

2014 का जनादेश

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बीजद के कलिकेश नारायण सिंहदेव को 4 लाख 53 हजार 519 वोट मिले, जबकि बीजेपी के संगीता कुमारी सिंहदेव को 3 लाख 49 हजार 220 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार शरत पटनायक को 2 लाख 77 हजार 616 वोट मिले. AAP उम्मीदवार को यहां 24 हजार 515 वोट मिले.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

बीजू जनता दल सांसद कलिकेश नारायण सिंहदेव पार्टी के युवा चेहरे हैं. 44 साल के कलिकेश नारायण सिंहदेव की संसद में ये दूसरी पारी है. दिल्ली के एलीट स्टीफेंस कॉलेज में पढ़े कलिकेश खुद को पॉलिटिकल और सोशल वर्कर बताते हैं. उनकी शादी मेघना आर एल राणा से हुई है. कलिकेश ट्विटर पर @DeoKalikesh के नाम से सक्रिय हैं. ये उनका प्रमाणित ट्विटर अकाउंट है.

संसद में प्रदर्शन की बात करें तो वह 16वीं लोकसभा की 326 बैठकों में 252 दिन सदन में मौजूद रहे. उन्होंने सदन में 5 निजी बिल पेश किए. वे लोकसभा की 24 डिबेट्स में मौजूद रहे. सांसद फंड निधि की बात करें उन्होंने सांसदों को मिलने वाले 25 करोड़ रुपये में से 17.67 करोड़ रुपये विकास के अलग अलग कार्यों पर खर्च किए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement