scorecardresearch
 

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर फीका रहा मतदान, प्रवेश वर्मा की प्रतिष्ठा दांव पर

पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा है. बीजेपी की ओर से प्रवेश सिंह वर्मा मैदान में है. वहीं आप ने बलबीर सिंह जाखड़ को टिकट दिया है तो कांग्रेस की ओर से महाबल मिश्रा मैदान में हैं.

Advertisement
X
प्रवेश सिंह वर्मा (फाइल फोटो)
प्रवेश सिंह वर्मा (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर छठे चरण की वोटिंग के तहत रविवार को वोट डाले गए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर 60.73 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. 2014 में इस सीट पर 66.03 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर कुल 23 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा है. बीजेपी की ओर से प्रवेश सिंह वर्मा मैदान में है. वहीं आप ने बलबीर सिंह जाखड़ को टिकट दिया है तो कांग्रेस की ओर से महाबल मिश्रा मैदान में हैं.

अपडेट्स

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 44.33 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

दोपहर एक बजे तक पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर 34.10 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

Advertisement

असम और मिजोरम के राज्यपाल जगदीश मुखी खासतौर पर अपना वोट डालने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे हैं. जगदीश मुखी सुबह फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे और जनकपुरी सेंटर पर अपना वोट डाला.

पश्चिमी दिल्ली में 11 बजे तक 19.73 प्रतिशत मतदाता वोट डला चुके हैं.

सीट का इतिहास

संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों के आदेश के परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आई पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सात संसदीय सीटों में से एक है.  2008 से पहले इसे आंशिक रूप से बाहरी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में और आंशिक रूप से दक्षिण दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में शामिल किया गया था. इस तरह यह एक काफी नया निर्वाचन क्षेत्र है.

भारतीय निर्वाचन आयोग 2009 की रिपोर्टों के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6) में कुल 1,687,727 मतदाता हैं, जिनमें से 767,521 महिलाएं और 920,206 पुरुष हैं.

यह दिल्ली के सबसे समृद्ध और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है, जिसमें 25,43,243 लोगों रहते हैं. जिसमें जनसंख्या घनत्व प्रति वर्ग किलोमीटर 19,563 का अनुमान है.

इस संसदीय क्षेत्र में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें मादीपुर, जनकपुरी, द्वारका, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, हरिनगर, उत्तम नगर, नज़फगढ़, मटिआला और तिलक नगर शामिल हैं.  इस क्षेत्र में दिल्ली के जनकपुरी, तिलक नगर, पंजाबी बाग और पटेल नगर जैसे विशाल आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्र  आते हैंं.

Advertisement

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आम आदमी पार्टी जनरैल सिंह को शिकस्त दी. इस चुनाव में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को 651395 वोट मिले. जनरैल सिंह को 382809 वोट मिले. इस तरह जनरैल सिंह 268586 वोटों से ये चुनाव हार गए. वहीं कांग्रेस के महाबल मिश्रा 193266 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रहे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement