scorecardresearch
 

चुनाव प्रचार में इस देश के PM पर फेंका गया अंडा, आरोपी को बताया कायर

अंडा मॉरीसन के सिर पर लगा. स्थानीय टीवी पर प्रसारित टीवी फुटेज में घटनास्थल पर एक महिला को काबू में करने की कोशिश की जा रही है. मॉरीसन ने अंडे फेंकने वाले को कायर बताया है.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मोरीसन (फोटो- Reuters)
ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मोरीसन (फोटो- Reuters)

चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं पर हमले की घटना बढ़ती जा रही है. दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले के बाद ऐसी ही एक घटना की खबर सात समंदर पार से आई है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन पर मंगलवार को जनसभा के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने अंडा फेंक दिया.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अंडा मॉरीसन के सिर पर लगा. स्थानीय टीवी पर प्रसारित टीवी फुटेज में घटनास्थल पर एक महिला को काबू में करने की कोशिश की जा रही है. मॉरीसन ने अंडे फेंकने वाले को कायर बताया है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'अलबरी में आज हुई घटना के संबंध में मेरी चिंता उस वृद्ध महिला के बारे में है जो लड़खड़ा कर गिर गई थी. मैंने उसे उठने में मदद की और उसे गले लगाया. हमारे किसानों को इन्हीं मूर्खों से निपटना होगा जो उनके खेतों और घरों पर हमला कर रहे हैं.'

Advertisement
कंट्री वीमेंस एसोसिएशन इवेंट में हुई इस घटना के दौरान एक वृद्ध महिला लड़खड़ा कर गिर गई थी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 18 मई को आम चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल पर हुआ था हमला

नेताओं पर हमले की घटना बीते कई दिनों में बढ़ गई हैं. हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में एक रोड शो के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था. केजरीवाल नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रोड शो कर रहे थे. इसी दौरान सुरेश नामक के एक शख्स ने थप्पड़ मारा. सुरेश 7 मई तक न्यायिक हिरासत में है.

बताया जा रहा है कि आरोपी अरविंद केजरीवाल द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने से नाराज था. सुरेश आम आदमी पार्टी के लिए पहले से प्रोग्राम करता रहा है.

Advertisement
Advertisement