लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान किया गया. ताजा आंकड़ों के अनुसार इन 12 राज्यों में से एक कर्नाटक की 14 सीटों पर औसत 68.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा संसदीय सीट पर 49.76 फीसदी मतदान किया गया. यहां पर 2014 में 55.64 फीसदी मतदान हुआ था.
2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने अपने मौजूदा सांसद पीसी मोहन को फिर चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की तरफ से रिजवान अर्शद प्रत्याशी बनाए गए हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस सीट से अभिनेता प्रकाश राज निर्दलीय उम्मीदवार हैं. उन्होंने 5 जनवरी को ही इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. प्रकाश का चुनाव प्रचार करने के लिए गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी बेंगलुरु पहुंचे हुए हैं.
बहरहाल, अभिनेता प्रकाश राज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के मुखर आलोचक माने जाते हैं. पत्रकार गौरी लंकेश की कथित हिन्दूवादी संगठन के लोगों द्वारा हत्या के बाद प्रकाश ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिए थे. प्रकाश राज क्षेत्र में जाकर जनता से सीधा संवाद करने और अपने लिए समर्थन मांगने में जुटे हुए हैं.
लोकसभा चुनाव अपडेट्स
-निर्वाचन आयोग के मुताबिक कर्नाटक में जिन लोकसभा सीटों आज मतदान हो रहे हैं वहां दोपहर 1 बजे तक कुल 20.62 फीसदी मतदान हो चुके हैं. बेंगलुरु सेंट्रल सीट पर दोपहर तक 16 फीसदी वोट पड़े.
-अभिनेता प्रकाश गुरुवार को मतदान करने पहुंचे और इस दौरान वह भावुक हो गए.उन्होंने ट्वीट किया कि 41 साल पहले इसी स्कूल में मैं पढ़ता था आज यहां वोट डालने आया हूं. यह नई यात्रा है...
I got to VOTE in my school and in the very class room I sat 41 years ago ..NOSTALGIC.. a NEW JOURNEY.. a NEW HORIZON.. feeling blessed by LIFE. pic.twitter.com/CVWlZ7XOJv
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 18, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के फेज में 97 सीटों पर चुनाव होना था लेकिन 2 सीटों पर चुनाव निरस्त होने के बाद 95 सीटों पर चुनाव हुआ. दूसरे चरण में 15.52 करोड़ वोटर्स हैं जिनमें से पुरुष वोटर्स की संख्या 7.89 करोड़, महिला वोटर्स की संख्या 7.63 करोड़ और थर्ड जेंडर के 11, 030 वोटर्स हैं. इस चरण में 1,611 उम्मीदवारों का भविष्य दांव पर लगा है. मतदान के लिए कुल 1, 76, 441 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
कर्नाटक की 28 सीटों में से 14 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हुआ. दूसरे चरण में कुल 2, 63, 38, 277 वोटर्स हैं. इन 14 सीटों को जीतने के लिए 241 उम्मीदवार चुनाव मैदान पर हैं. मतदान के लिए 30,410 पोलिंग स्टेशन बनाए गए.
कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है और यहां से पी.सी. मोहन सांसद हैं. बेंगलुरु दक्षिण और बेंगलुरु उत्तर से काटकर 2009 में हुए परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी, जहां से लगातार दो बार बीजेपी के पी. सी. मोहन जीत दर्ज करते आ रहे हैं. इस सीट पर अल्पसंख्यक समुदाय की बड़ी आबादी है और यहां से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के सामने धार्मिक और जातीय रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के वोटरों को लुभाने की चुनौती रहती है.
इस सीट पर अब तक दो ही बार चुनाव हुए हैं और दोनों बार बीजेपी को यहां से जीत मिली है. साल 2014 में हुए चुनाव में बीजेपी के पी. सी. मोहन (5.57 लाख) ने कांग्रेस के रिजवान अरशद (4.19 लाख) को करीब 1.37 लाख वोटों से हराया था. इस चुनाव में करीब 55 फीसदी मतदातओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. खास बात यह रही कि इस चुनाव में पहली बार लोकसभा लड़ रही आम आदमी पार्टी तीसरे पायदान पर रही थी, जबकि चौथे स्थान पर जेडीए और 5वें पर बसपा प्रत्याशी था. अगर इस सीट पर पहली बार 2009 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में बीजेपी के पी. सी. मोहन (3.40 लाख) ने कांग्रेस के एच टी संगलियाना (3.04 लाख) करीब 35 हजार वोटों से शिकस्त दी थी.
बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा सीटें आती हैं जिनमें से 5 पर कांग्रेस और 3 पर बीजेपी का कब्जा है. यहां की 2 सीटें आरक्षित भी हैं. सीटों की बात करें तो सर्वगंगानगर पर कांग्रेस के के. जे जॉर्ज, सीवी रमन नगर पर बीजेपी के एस रघु, शिवाजी नगर पर कांग्रेस के रोशन बेग, शांति नगर पर कांग्रेस के एन. ए. हारिस, गांधी नगर पर दिनेश कांग्रेस के गुंडू राव, राजाजी नगर पर बीजेपी के एस सुरेश, छामारपेट पर कांग्रेस के जमीर अहमद खान और महादेव पुरम पर बीजेपी के अरविंद लिंबावनी का कब्जा है.
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पी.सी. मोहन को 55,7,130 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के रिजवान अरशद को 419639 वोट हासिल हुए थे. बीजेपी ने इस सीट पर 1.37 लाख वोटों के बड़े अंतर से चुनाव जीता था. इस चुनाव में करीब 26 उम्मीदवारों ने इस सीट से अपनी किस्तम आजमाई थी, लेकिन बीजेपी-कांग्रेस के अलावा किसी भी दल को 4 फीसदी से ज्यादा वोट नहीं मिल सके थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर