scorecardresearch
 

Khammam Lok Sabha chunav Result 2019: कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी 168062 वोटों से हारीं

Lok Sabha Chunav Khammam Result 2019 तेलंगाना की खम्मम लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की रेणुका चौधरी 168062 वोटों  के अंतर से चुनाव हार चुकी हैं.

Advertisement
X
Khammam Lok Sabha Election Result 2019
Khammam Lok Sabha Election Result 2019

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत तेलंगाना की खम्मम लोकसभा सीट पर तेलंगाना राष्‍ट्र समिति(टीआरएस) के नामा नागेश्वर राव 168062 वोटों के अंतर से अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी को शिकस्‍त देने में कामयाब रहे. इस लोकसभा सीट पर पहले चरण में वोटिंग हुई और 75.18 फीसदी मतदान हुआ. इस सीट से 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.

2019 का जनादेश

इस सीट पर टीआरएस के नामा नागेश्वर राव ने 567459 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस की रेणुका चौधरी 399397 वोटों के साथ दूसरे और कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया के बोडा वेंकेट 57102 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

कौन-कौन उम्मीदवार थे मैदान में

खम्मम से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर देवकी वसुदेव राव, तेलंगाना राष्ट्र समिति के टिकट पर नामा नागेश्वर राव, सीपीआई (एम) से वोडा वेंकट, कांग्रेस पार्टी के टिकट से रेणुका चौधरी, तेलंगाना युवा शक्ति से उमामहेश्वर राव चेरुकुपल्ली, एकीकृत संक्षेम राष्ट्रीय प्रजा पार्टी से कट्टा श्रीनिवास, तेलंगाना कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से गोपोजू रमेश बाबू, बहुजन मुक्ति पार्टी से नागेश्वर राव लकावथ, जनसेना पार्टी से नरला सत्यनारायण और पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया से वेंकटेश्वर राव चुनावी मैदान में थे.

Advertisement

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

2014 का जनादेश

पिछले लोकसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी के पी. श्रीनिवास रेड्डी ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी टीडीपी के नामा नागेश्वर राव को करीब 12 हजार वोटों के अंतर से हराया था. पी. श्रीनिवास रेड्डी को 35.67 फीसदी यानी 4 लाख 21 हजार 957 वोट मिले थे. वहीं, नागेश्वर राव को 34.66 फीसदी यानी 4 लाख 9 हजार 983 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा सीपीआई के के. नारायणा एक लाख 87 हजार 653 वोट हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे.

सामाजिक ताना-बाना

खम्माम लोकसभा सीट तेलंगाना के खम्मम जिले में स्थित है. साल 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की करीब 74 फीसदी आबादी गांव है और 26 फीसदी आबादी शहर में रहती है. यहां 18.36 फीसदी अनुसूचित जाति और 19.42 फीसदी अनुसूचित जनजाति के लोग हैं. खम्माम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा सात सीटें आती हैं, जिनमें खम्माम, पालेयर, मधिरा, वायरा, साथुपल्ले, कोथागुडेम और असवारावपेटा विधानसभा सीटें शामिल हैं.

इनमें से तीन सीटों पर कांग्रेस, दो पर टीडीपी और एक सीट पर टीआरएस का कब्जा है. इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक भी है. यहां पर पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है, लेकिन वोट करने के मामले में पुरुष महिलाओं से आगे हैं. यहां 14 लाख 40 हजार 289 वोटर हैं, जिनमें से 7 लाख 12 हजार 329  पुरुष और 7 लाख 27 हजार 960 महिला वोटर हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 82.65 फीसदी पुरुष और 81.62 महिला मतदाताओं ने वोट डाले थे.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

साल 1952 में अस्तित्व में आई खम्मम लोकसभा सीट शुरुआत से ही कांग्रेस का मजबूत गढ़ रही है. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार 12 बार चुनाव जीत चुके हैं. कांग्रेस के अलावा यहां से सीपीआई, टीडीपी, सीपीएम, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के भी प्रत्याशी जीतकर संसद पहुंच चुके हैं.

खम्मम लोकसभा सीट से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी दो बार जीत हासिल कर चुकी हैं. यहां से सबसे ज्यादा लगातार तीन बार कांग्रेस की टी. लक्ष्मी कांतम्मा ने जीत दर्ज की थी. वो साल 1962 से लेकर 1977 तक इस सीट से सांसद रहीं. इस सीट से आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री जे. वेंगला राव भी चुनाव जीत चुके हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के ही एक और पूर्व मुख्यमंत्री एन. भास्करा राव भी यहां से सांसद रह चुके हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement